कंगना रनौत ने ‘वोट चोरी’ को लेकर चुनाव आयोग पर नहीं किया  हमला, एडिटेड है वायरल वीडियो…

Misleading Political

मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।वायरल वीडियो के साथ  दावा किया जा रहा है कि कंगना रनौत ने ‘वोट चोरी’ को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है।

 इस वीडियो में कंगना कह रही हैं, ” जैसा कि आप लोग देख रहे हैं कि इलेक्शन कमीशन ने जो है लोगों का अपमान किया, वोटर्स का अपमान किया, वोटर्स भी जिन जिन का नाम बताया था वो भारी संख्या में जो है, इसको लेकर शोक व्यक्त कर रहे हैं। उनके समाज में उनकी बहुत बेइज्जती हो चुकी है। उनकी जो है एक तरह से इज्जत की धज्जियां उड़ा दी है राहुल गाँधी जी ने. ..और जिस तरह से आप देख रहे हैं कि इतना कल उनको इतना फटकार लगने के बाद आज इन्होंने जो यहां पर तमाशा किया, तो इससे आप यही समझ सकते हैं कि उनको ये है कि अगर हमें गद्दी नहीं मिलती है तो हम नहीं काम होने देंगे।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- वोट चोरी को लेकर कंगना रनौत भी चुनाव आयोग पर भड़की

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया  परिणाम में वायरल वीडियो  हमें  ANI हिंदी न्यूज के एक्स हैंडल पर मिला।  18 अगस्त को पोस्ट किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है,  भाजपा सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कहा, “चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को कितनी फटकार लगाई है उन्होंने कल लोगों और वोटर का अपमान किया है….इतनी फटकार लगने के बाद भी उन्होंने यहां जो तमाशा किया तो इससे आप समझ सकते हैं कि अगर उन्हें गद्दी नहीं मिली तो वो काम नहीं होने देंगे… जब इनको मौका मिला था तब इन्होंने भ्रष्टाचार किया और अब जब देश की तरक्की हो रही है तो इन्हें दुख हो रहा है। तो जनता देख रही है और अब ये कोई चुनाव नहीं जीत पाएंगे।

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिससे ये साफ देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो एडिट किया गया है।

असल वीडियो के शुरुआती हिस्से में कंगना कहती हैं, “जैसा कि आप लोग देख रहे हैं कि इलेक्शन कमीशन ने राहुल गाँधी को कितनी फटकार लगाई है कल, कि उन्होंने किस तरह से लोगों का अपमान किया, वोटर्स का अपमान किया।वायरल वीडियो में कंगना द्वारा बोले गए शब्दों, “राहुल गाँधी को कितनी फटकार लगाई है कल, कि उन्होंने” को हटा दिया गया है और इस तरह से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने चुनाव आयोग पर निशाना साधा।

हमें कंगना के इस बयान से संबंधित कई अन्य मीडिया रिपोर्ट भी मिलीं। जिसे यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट ने  राहुल गांधी पर हमलावर हुईं कंगना के इस बयान को प्रकाशित किया है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद  हमने पाया कि, वीडियो में कंगना रनौत ने चुनाव आयोग की नहीं, बल्कि राहुल गांधी की /आलोचना की थी। पोस्ट के साथ किया जा रहा वायरल दावा गलत है।

Avatar

Title:कंगना रनौत ने ‘वोट चोरी’ को लेकर चुनाव आयोग पर नहीं किया हमला, एडिटेड है वायरल वीडियो…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: Misleading

Leave a Reply