क्या कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अतीक अहमद की हत्या पर दुःख जाता रहे है? फैक्ट चेक में जानिए पूरी सच्चाई।

False Political

कमलनाथ का ये वीडियो अधूरा है जिसे भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है, उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून वयवस्था पर दुःख जताया गया है नाकि अतीक अहमद की हत्या पर।

अतीक- अशरफ हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सियासी गलियारों में बड़ा भूचाल मचा हुआ है। देश की राजनीती में जहां एक धरा इस हत्याकांड को सही ठहराने की बात कर रहा है। तो दूसरा धरा उत्तर प्रदेश की चरमराई कानून व्यवस्था का नमूना बता रहा है। ऐसे में कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। जिसमें वीडियो में कमलनाथ माफिया ब्रदर्स की हत्या पर संवेदना प्रकट कर रहे है और इसे दुखद बता रहे हैं। करीब 18 सेकंड वाले इस वीडियो को वायरल करते हुए यूज़र द्वारा ये दावा किया जा रहा है की एक गैंगस्टर के मारे जाने का दुःख कांग्रेस को इस कदर है की वो इस हत्याकांड को दुःख की बात कह रहे हैं। 

वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है की…

‘’आतंकवादी और गैंगस्टर मरे और कांग्रेस समर्थन ना करे ऐसा हो सकता है?’’

ट्विटर लिंकआर्काइव

अनुसन्धान से पता चलता है की…

जाँच की शुरुआत हमने वायरल वीडियो के गूगल पर कीवर्ड सर्च करने से की, जिसके परिणाम में कमलनाथ के इस वीडियो से जुड़े मीडिया रिपोर्ट्स मिलें। 16 अप्रैल 2023 को प्रकाशित हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एमपी कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट कमलनाथ ने अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की। कमलनाथ इस दौरान प्रेस से बातचीत में ये भी कह रहे थे की “उत्तर प्रदेश और देश में किस तरह की राजनीति हो रही है? एक दिन किसी की हत्या होती है और अगले दिन किसी और की। यह समाज को सोचना है कि यूपी और देश किस ओर जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट को इस पर ध्यान देना चाहिए।” इसे और जांच का आदेश दें,”।

इस खबर से सम्बंधित हमें दूसरी रिपोर्ट एबीपी की न्यूज़ वेबसाइट से मिली जिसे 16 अप्रैल 2023 की तारीख में देख सकते हैं। इसमें कमलनाथ माफिया अतीक अहमद हत्याकांड पर यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। 

वीडियो का फैक्ट चेक करते हुए हमने ‘मध्य प्रदेश कांग्रेस’ के फेसबुक पेज पर जा कर 16 अप्रैल की तारीख में अपलोड एक वीडियो को देखा। जिसमें चार मिनट से ज़्यादा की अवधि के इस वीडियो में वायरल क्लिप के हिस्से को देखा जा सकता है। मूल वीडियो में कमलनाथ से पत्रकारों द्वारा अतीक मर्डर केस को लेकर सवाल पूछा जाता है जिसका जवाब देते हुए यह बोलते है की , “बड़े दुख की बात है आज ये खुले रूप से जो मर्डर हो रहे हैं, ये क्या इशारा करते हैं कि हमारी कानून व्यवस्था क्या है। क्या राजनीति हो रही है अब उत्तर प्रदेश में और अपने देश में। साफ मर्डर हो रहे है। एक दिन किसी का होता है, एक दिन किसी के भाई का होता है। ये क्या संकेत है? ये आप सबको सोचने की बात है, केवल मुझे सोचने की बात नहीं है। पूरे समाज को सोचने की बात है कि कहां अपना देश और कहां उत्तर प्रदेश घसीटा जा रहा है। ये घटना अगर उत्तर प्रदेश में हुई है जो सबसे बड़ा प्रदेश है, बड़े दुर्भाग्य की बात है। इसमें मैं समझता हूं सुप्रीम कोर्ट के जज इस मामले का खुद संज्ञान लें और इसकी कड़ी जांच होनी चाहिए।”

इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो असल में अधुरा है और उससे मूल वीडियो को काटकर भ्रामक दावे के साथ फैलाया जा रहा है।

नीचे आप मूल वीडियो और वायरल वीडियो के बीच की तुलना देख सकते है।

निष्कर्ष

फैक्ट क्रेसेंडो की पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत साबित होता है। ये वीडियो अधूरा है जिसे भ्रामक दावे से वायरल किया गया है। कमलनाथ ने अतीक अहमद की हत्या पर दुख नहीं जताया था। बल्कि यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर दुख वाली बात कही थी।

Avatar

Title:क्या कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अतीक अहमद की हत्या पर दुःख जाता रहे है? फैक्ट चेक में जानिए पूरी सच्चाई।

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False