पीएम मोदी का ईवीएम पर बोलते हुए अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

Altered Political

मूल वीडियो में पीएम मोदी ईवीएम के पक्ष में बात कर रहे हैं, उसी वीडियो के एक क्लिप को काट कर भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है।  

सोशल मीडिया पर महाराष्‍ट्र और झारखंड में हालिया विधानसभा चुनाव से जोड़ कर पीएम मोदी का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। 30 सेकंड के वीडियो में पीएम मोदी यह कहते हैं कि, “हमारा देश गरीब है, लोग अशिक्षित हैं। लोगों को कुछ भी पता नहीं है। भाइयों और बहनों, जब शिक्षित देश चुनाव करते हैं, तो वे नाम पढ़ते हैं और आज भी बैलेट पेपर पर मुहर लगाते हैं, यहां तक ​​कि अमेरिका में भी”। यूज़र वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी 2014 से पहले ईवीएम के खिलाफ थे। वहीं पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। ऐसा करने से हमें पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया वायरल क्लिप का पूरा वर्जन (आर्काइव) मिला। यहां पर वीडियो 3 दिसंबर 2016 को अपलोड किया गया था। इसके साथ लिखे कैप्शन से यह पता चला कि वीडियो उत्तर प्रदेश के न्यू मुरादाबाद में हुए परिवर्तन रैली का है जहां पर पीएम मोदी ने भाषण दिया था। पूरा वीडियो को देखने पर यह पता चलता है कि वीडियो के अंत होने से पहले मोदी देश में मोबाइल से मिली लोगों की सुविधा पर बोलते हैं। मोबाइल फोन का उपयोग करके पैसे खर्च करने के तरीके पर अपनी बात कहते हैं। वो बोलते हैं कि “आपका मोबाइल फ़ोन ही आपका बैंक है, आपका बैंक अब आपके मोबाइल में है। आपका मोबाइल फ़ोन ही आपका बटुआ भी है। अगर आपके खाते में पैसे हैं, तो आप अपने मोबाइल की मदद से पैसे खर्च कर सकते हैं और जो चाहें खरीद सकते हैं। सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। आपको पैसे निकालने के लिए एटीएम जाने की ज़रूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल से ही पैसे खर्च कर सकते हैं।” ठीक इसी के बाद 1:08 घंटे के बाद वाले फ्रेम में मोदी के उसी वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है जिसमें वो कहते हैं कि “कुछ लोग कहते हैं हमारा देश गरीब है, लोग अनपढ़ हैं, लोगों को कुछ आता नहीं है। भाइयों और बहनों दुनिया के पढ़े-लिखे देश भी….जब चुनाव होता है न तो बैलेट पेपर पर नाम पढ़ करके ठप्पा मारते हैं आज भी…अमेरिका में भी। यह हिंदुस्तान है…जिसको आप अनपढ़ कहते हो, गरीब कहते हो, वह बटन दबाकर वोट देना जानता है।“

यहां साफ़ हो जाता है कि असल में पीएम मोदी देश की जनता की तारीफ करते हैं। और यह कहते हैं कि जहां दूसरे देश बैलेट पेपर से वोट करते हैं, तो वहीं हमारा देश ईवीएम से मतदान करता है। इसलिए साफ़ हो जाता है कि पीएम मोदी ने ईवीएम के पक्ष में कही थी। 

हमें यहीं वीडियो बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी (आर्काइव) दिखाई दिया। यहां भी वीडियो 3 दिसंबर 2016 को ही शेयर किया गया था। साथ ही वीडियो को उत्तर प्रदेश के न्यू मुरादाबाद में हुए परिवर्तन रैली का ही बताया गया है।

अंत में हमारे द्वारा वायरल वीडियो और हमें मिली मूल वीडियो की तुलना करने से यह स्पष्ट हो जाता है कि, वायरल क्लिप इस तरह तैयार किया गया है जिससे यह लगता है कि मोदी ईवीएम के विरोध में बोल रहे थे।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच पश्चात यह पता चलता है कि पीएम मोदी का ईवीएम पर बोलते हुए 30 सेकंड का वायरल वीडियो क्लिप अधूरा है जिसे भ्रामक तौर पर फैलाया जा रहा है। मूल वीडियो में उन्होंने ईवीएम के पक्ष में बात कही थी। यह हाल का वीडियो नहीं है।

Avatar

Title:पीएम मोदी का ईवीएम पर बोलते हुए अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Altered