यह वीडियो एक कार्यक्रम के रिहर्सल का है। उस कार्यक्रम में राहुल गांधी मौजूद रहने वाले थे।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप कुछ बच्चों को स्टेज पर खड़े हो कर राष्ट्रगान गाते हुये देख सकते है। उसमें आप यह भी देख सकते है कि वहाँ मौजूद लोग राष्ट्रगान के समय सावधान मुद्रा में नहीं खड़े है व इधर-उधर घूम रहे है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में भारत के राष्ट्रगान का अपमान हुआ है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “यह सब कुछ राहुल गांधी सानिध्य में राष्ट्रगान का अपमान हो रहा है और कुल लोग राहुल गांधी में भावी प्रधानमंत्री नज़र आ रहे हैं।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने इस वीडियो के बारे में और जानकारी हासिल करने की कोशिश की। हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें वहाँ एक यूज़र द्वारा यहीं वीडियो पोस्ट किया हुआ मिला। उसमें दी गयी जानकारी में लिखा है कि यह वीडियो अमेरिका के कैलिफोर्निया में राहुल गांधी के एक कार्यक्रम “मोहब्बत की दुकान” का है। आप उस पोस्ट को नाचे देख सकते हैं।

इसको ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चैनल पर 31 मई को प्रसारित एक लाइव वीडियो मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि राहुल गांधी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों से मिले व उन्हें संबोधित किया।
इसमें आप देख सकते है कि कार्यक्रम के आखिरी में सब लोग स्टेज पर राष्ट्रगान गाने के लिये इकट्ठा होते है। उसमें आप उन बच्चों को भी देख सकते है जो वायरल वीडियो में दिख रहे है। इस वीडियो में हमें कही भी ऐसा नहीं दिखा जहाँ राष्ट्रगान के समय लोग इधर-उधर घूम रहे है या बातें कर रहे है।
इसके बाद हमने इस वीडियो और उपरोक्त दावे की पुष्टि करने के लिये कीवर्ड सर्च कर और जाँच की। हमें 31 मई को ट्वीटर पर एक लेखिका, राजनेता व कार्यकर्ता, माया विश्वकर्मा का ट्वीट मिला। उन्होंने इस यूज़र को रिप्लाई करते हुये ट्वीट किया कि वायरल वीडियो राहुल गांधी के कार्यक्रम शुरू होने के पहले हुई रिहर्सल का है। उन्होंने बताया कि उस समय वे खुद वहाँ मौजूद थी। आप नीचे दिये गये ट्वीट में देख सकते है।
इसके बाद हमने माया विश्वकर्मा के ट्वीटर हैंडल की जाँच की। वहाँ हमें इस कार्यक्रम की उनकी और भी तस्वीरें देखने को मिली। आप नीचे दिये गये ट्वीट में देख सकते है।
इससे हम कह सकते है कि वायरल वीडियो में हो रही घटना के दौरान राहुल गांधी वहाँ मौजूद नहीं थे।
आपको बता दें कि राहुल गांधी अमेरिका में भारतीय प्रवासियों से मिलने के लिये छह दिवसीय दौरे पर गये थे। यह यात्रा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस द्वारा आयोजित की गयी थी।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो एक कार्यक्रम में होने वाले प्रदर्शन के रिहर्सल की है। उस कार्यक्रम में राहुल गांधी मौजूद रहने वाले थे।

Title:क्या राहुल गांधी के मौजूदगी में भारत के राष्ट्रगान का अपमान हुआ? जानिये इस वीडियो का सच…
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Misleading
