अकोला में स्कूली छात्रों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

Misleading Social

इन दिनों कुछ स्कूली छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ बच्चे ‘जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए दिखाई देते हैं। दावा किया जा रहा है कि “ महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के अकोला ज़िले में स्कूली छात्रों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए।”

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है …

अकोला के मोहम्मदीया उर्दू स्कूल के विद्यार्थी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे है महाराष्ट्र सरकार से निवेदन है ये स्कूल की पूरी तरह जांच हो और ऐसे जिहादी मानसिकता पाकिस्तानी प्रेमी स्कूल के ऊपर जल्द से जल्द करवाई करे।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

कीवर्ड सर्च करने पर पता चला कि वायरल वीडियो में छात्र ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे नहीं लगा रहे थे।

न्यूज़18 लोकमत ने 6 दिसंबर 2025 को इस वायरल वीडियो से जुड़ी एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि अकोला पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। जांच में यह वीडियो तेल्हारा तालुका के अडगांव बुद्रुक गांव का पाया गया।

नीचे दिए गए वीडियो में हिवरखेड़ पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक गजानन राठोड़ बताते हैं कि वायरल वीडियो में दिख रहे बच्चों की उम्र 5 से 8 वर्ष के बीच है। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उनके एक दोस्त के दादा का नाम ‘बहादुरखा’ है। उसी दोस्त को चिढ़ाने के लिए वे ‘बहादुरखा जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। वीडियो को ध्यान से और कम आवाज़ में सुनने पर साफ़ तौर पर ‘बहादुरखा जिंदाबाद’ ही सुनाई देता है।

साम टीवी ने भी 6 दिसंबर को एक रिपोर्ट साझा की, जिसमें वीडियो में दिख रहे बच्चे सहायक पुलिस निरीक्षक गजानन राठोड़ को यही बताते हैं कि वे अपने दोस्त के दादा ‘बहादुरखा’ के नाम पर मज़ाक करते हुए ‘बहादुरखा जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे।

आप यहां और अधिक जानकारी पढ़ सकते हैं।

पुलिस का खंडन

अधिक जानकारी के लिए हिवरखेड़ पुलिस स्टेशन से संपर्क करने पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि, “वायरल वीडियो में बच्चे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे नहीं लगा रहे थे। यह वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।”

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच से यह स्पष्ट है कि, वायरल वीडियो में बच्चों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे नहीं लगाए थे। दरअसल, वे अपने एक दोस्त को उसके दादा के नाम से चिढ़ाने के लिए ‘बहादुर खान जिंदाबाद’ कह रहे थे।

Avatar

Title:अकोला में स्कूली छात्रों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

Fact Check By: Sagar Rawate  

Result: Misleading

Leave a Reply