FAKE TWEET: क्या जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अहमद हमीद की टिकट रद्द कर दी है? 

Elections False Political

यह एक फेक ट्वीट है। जयंत चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। हमने बागपत पुलिस से भी इस बात की पुष्टि की है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्दे नज़र आरएलडी नेता जयंत चौधरी का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। उसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह ट्वीट जयंत सिंह याने की जयंत चौधरी ने किया है। उसमें उन्होंने लिखा है कि बागपत में उनसे और आरएलडी पार्टी ने अहमद हमीद को टिकट देकर जीवन की सबसे बड़ी गलती की है। वे इस टिकट को रद्द कर रहे है और उनका समाज आज़ाद होकर वोट दे सकते है। 

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “जयंत चौधरी द्वारा बागपत को देर रात ट्वीट के ज़रिये संदेश दिया गया था। पर सुबह के समय ट्वीट हटा लिया है पर उनको जो कहना था कह दिया अब समझने की बारी आपकी है। चौधरी चरण सिंह जी अमर रहे।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने इसकी जाँच करने के लिये गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें ऐसा कोई विश्वासनीय समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की पुष्टि कर सके कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता जयंत चौधरी ने ऐसा कोई ट्वीट किया है।

फिर हमने गूगल पर और कीवर्ड सर्च किया तो हमें जयंत चौधरी का एक ट्वीट मिला। उन्होंने यह ट्वीट 4 फरवरी को किया था और उसमें उन्होंने वायरल हो रहे ट्वीट को फर्ज़ी बताया है। उन्होंने लिखा है कि बागपत चुनाव पर फर्ज़ी पोस्ट बनाकर वायरल किया जा रहा है। इस पर उन्होंने बागपत पुलिस में शिकायत दर्ज की है।

आर्काइव लिंक

फिर फैक्ट क्रेसेंडो ने बागपत के उप पुलिस अधीक्षक मनिष कुमार मिश्रा से संपर्क किया, उन्होंने हमें बताया कि “हमारे पास जयंत चौधरी की ओर से शिकायत दर्ज हुई है और हमने एफआईआर फाइल की है। उसमें उन्होंने कहा कि ये ट्वीट फर्ज़ी है और इसकी जाँच करने का आग्रह किया है। इसकी जाँच हमारा साइबर सेल कर रहा है। जैसे ही हमें कुछ पता चलेगा हम जनता को सूचना दे देंगे।“

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह एक फेक ट्वीट है।

Avatar

Title:FAKE TWEET: क्या जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अहमद हमीद की टिकट रद्द कर दी है?

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False