“5000 रुपये इनाम” वाला वायरल पोस्ट फर्जी, भाजपा ने ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया

False Online Scams Politics

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फेसबुक पोस्ट तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा हर नागरिक को 5000 रुपये का “इनाम” दे रही है। इस इनाम को पाने के लिए लोगों से एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है।

हमारे कई पाठकों ने यह दावा हमें भेजकर इसकी सच्चाई जाननी चाही। जांच करने पर पता चला कि यह दावा पूरी तरह झूठा है और लोगों को फंसाने के लिए बनाया गया एक ऑनलाइन स्कैम है। भाजपा ने ऐसा कोई इनाम या स्कीम घोषित नहीं की है।

क्या दावा है?

वायरल पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो तस्वीरें लगाई गई हैं। साथ में लिखा है, “बधाई हो, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 5000 रुपये तक की आर्थिक सहायता हर बैंक खाते में दी जा रही है। धनराशि पाने के लिए Get Offer बटन पर क्लिक करें।”

पोस्ट में flamo-box.com नाम की एक वेबसाइट का लिंक दिया गया है और दावा किया गया है कि उसी लिंक से इनाम मिलेगा।

फेसुबक

फैक्ट चेक

सबसे पहले हमने गूगल पर इस ऑफर को लेकर कोई खबर खोजी, लेकिन कहीं भी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। अगर सच में 5000 रुपये देने जैसी कोई बड़ी घोषणा होती, तो इसकी खबर हर जगह मिलती।

इसके बाद हमने भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट और उनके सोशल मीडिया अकाउंट देखे (ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम। वहां भी इस तरह की कोई योजना, पोस्ट या सूचना नहीं मिली। इससे साफ हो गया कि यह दावा असली नहीं है।

पोस्ट में दिया गया लिंक (flamo-box.com) भाजपा से बिल्कुल भी जुड़ा नहीं है। यह एक अनजान वेबसाइट है, जिसे आम तौर पर स्कैम के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

जब आप इस वेबसाइट को खोलते हैं, तो स्क्रीन पर लिखा आता है की, “जन धन योजना के माध्यम से सभी नागरिकों को 5000 रुपये मुफ्त दिए जा रहे हैं। अपने खाते में प्राप्त करने के लिए कार्ड को स्क्रैच करें।”

स्क्रैच करने पर 983 रुपये का एक नंबर दिखाई देता है। इसके बाद आपको PhonePe या Paytm में से एक ऐप खोलने के लिए कहा जाता है। जैसे ही आप ऐप खोलते हैं, आपको एक पेमेंट पेज पर भेज दिया जाता है।

यहां लिखा होता है, “बधाई हो! हरे बटन पर क्लिक करें और पैसा सीधे बैंक खाते में लें।”

लेकिन हरा बटन “Pay” यानी पैसे भेजने वाला होता है। उस पर क्लिक करने पर ऐप आपका PIN मांगता है।

यहां से साफ समझ में आता है कि यहां गड़बडी है। दावा तो यह है कि आपके खाते में पैसे आएंगे, लेकिन असल में वेबसाइट आपको ही पैसा भेजने पर मजबूर कर रही है।

यही ऑनलाइन स्कैम का तरीका होता है, लोगों को लालच देकर उनसे ही पैसे निकलवा लेना।

दरअसल, यह पोस्ट एक फिशिंग (Phishing) स्कैम है। इसमें किसी सरकारी योजना या ऑफर का झूठा लालच देकर लोगों से उनकी पर्सनल जानकारी या पैसे ठगने की कोशिश करते हैं।

अक्सर पीएम मोदी या किसी बड़ी कंपनी का लोगो दिखाया जाता है ताकि यह भरोसेमंद लगे।

जब आप लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आपसे मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स, यूपीआई पिन, या कभी-कभी थोड़ी रकम भेजने के लिए कहा जाता है।

अगर कोई वेबसाइट या लिंक “सरकार का गिफ्ट”, “फ्री पैसे”, “फ्री रिचार्ज” जैसी चीज़ों का दावा करे, तो समझ लीजिए कुछ गड़बड़ है। असली सरकारी वेबसाइट हमेशा .gov.in या .nic.in पर खत्म होती हैं। अगर किसी साइट का नाम अजीब लगे या उसमें स्पेलिंग गलत हो, तो उस पर भरोसा न करें। 

निष्कर्ष

यह साफ है कि यह वायरल दावा झूठा का है। भाजपा ने पांच हजार रुपये देने की कोई योजना जारी नहीं की है। लोगों को गुमराह कर के उनके बैंक खाते से पैसे निकाल ने का यह स्कैम है।

Avatar

Title:“5000 रुपये इनाम” वाला वायरल पोस्ट फर्जी, भाजपा ने ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया

Fact Check By: Mayur Deokar  

Result: False