१७ मार्च २०१९ को देबब्रोतो रॉय नामक एक युवक ने फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट की | तस्वीर में हम भाजपा के कार्यकर्ताओं को हाथ में बैनर लेकर नारे लगाते हुए देख सकते है | बैनर पर एक नारा लिखा हुआ भी हम देख सकते है | लिखा गया है कि “गली गली में शोर है चौकीदार ही चोर है” | इस तस्वीर को फैक्ट चेक किये जाने तक लगभग ३८० प्रतिक्रियां मिली है |

फेसबुक इमेज | आर्काइव लिंक

आश्चर्य की बात यह है कि, ये रैली भारतीय जनता पार्टी की है और नारा लिखा है कांग्रेस समर्थन का, देखते ही यह अविश्वसनीय लगता है | इसलिए हमने ये जानने की कोशिश की, क्या वास्तव में ऐसा कुछ हुआ भी है?

वायरल तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर पश्चिम बंगाल में हुए किसी रैली का है |

गूगल रिवर्स इमेज सर्च द्वारा मिले परिणाम के आधार पर अधिक खोज करने के बाद हमे २८ सितम्बर २०१८ को न्यूज़ क्लिक वेबसाइट द्वारा प्रकाशित किया गया पोस्ट मिला जिसमे उपरोक्त तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है |

आर्काइव लिंक
भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथ में दिखाई देने वाला “गली गली में शोर है चौकीदार ही चोर है”” लिखा हुआ यह पोस्टर तथा न्यूज़ क्लिक के वेबसाइट द्वारा शेयर की गई तस्वीर, इन दोनों तस्वीरों में काफ़ी समानताए दिखती है | बारीकी से जांच करने पर हमने पाया कि न्यूज़ क्लिक के वेबसाइट द्वारा अपलोड किए गए तस्वीर से फोटोशोप का इस्तेमाल करके छेड़छाड़ की गई है, जो की आप नीचे देख सकते है |

मूल छवि में, जो की न्यूज़ क्लिक के वेबसाइट द्वारा प्रकाशित किया गया है, हम देख सकते है कि बैनर पर बंगाली भाषा में नारा लिखा हुआ है, जिसका सरल हिंदी अनुवाद इस प्रकार है – ‘हिंदु शरणार्थी की रक्षा में भाजपा के सत्ता में आने पर नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स को लागू करके अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को बाहर निकालेंगे |’

खबर के अनुसार, असम में नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) के मसौदे के प्रकाशन पर राजनीतिक तूफान शुरू हुआ है | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बंगाल में इसी तरह की कवायद कर रही है और राज्य में पार्टी सत्ता में आने के बाद अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को बाहर निकालने का आश्वासन दिया जा रहा है |

हमे २ अगस्त २०१८ को द वीक द्वारा प्रकाशित खबर में भी इसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया दिखता है | खबर में लिखा गया है कि पश्चिम बंगाल भाजपा ने एक मार्च निकाला, जिसमें राज्य में नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) कानून को लागू करने की मांग की गई ताकि पूर्वी राज्यों से "बांग्लादेश से आए घुसपैठियों" को बाहर निकाला जा सके ।

The Week | आर्काइव लिंक

हमे imgcop के वेबसाइट पर भी यही तस्वीर मिली जो ‘द वीक’ के द्वारा प्रकाशित किये गए खबर के संदर्भ में है |

imgcop | आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्योंकी जांच के बाद हमने उपरोक्त तस्वीर को गलत पाया है, क्योंकि इस संशोधन से हमे यह पता चलता है की इस तस्वीर को फोटोशोप का इस्तेमाल करके नारे के साथ भ्रमित करने के उद्द्येश्य से छेडछाड की गई है |

Avatar

Title:क्या भाजपा के मोर्चे में फहराया “गली गली में शोर है, चौकीदार ही चोर है” लिखा हुआ बैनर?

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False