१८ अक्टूबर २०१९ को हमें एक वीडियो वाइरल होता मिला | यह वीडियो एक ब्रेकिंग न्यूज़ का है और इसमें एक महिला न्यूज़ एंकर कहती है कि, “नमस्कार, इस चुनाव माहौल मे बड़ी ख़बर ये आ रही है कि फोटो में दिखने वाले इस शख्स को आपके शहर की बैठक से NEVER SINGLE PARTY के वरिष्ठ नेता के तौर पर चुना गया है, वे दावा करते है कि अगर उन्हें PM बनाया गया तो देश की हर एक नवयुवक को Relationship Fundings पहुंचाई जाएगी और देश का हर एक नवयुवक अकेलापन और तन्हाई से बच जायेगा, तो आओ हम सब मिलके इस दिलदार नेता को वोट दे, क्योंकि प्यार मे पड़ेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया |”
क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले इस वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर जब यांडेक्स इमेज सर्च में ढूंढा, तो हमें उपरोक्त वीडियो से मिलाते-जुलते कई वीडियो YouTube पर मिले | हर एक वीडियो में उपरोक्त दावे में दिखने वाली महिला थी, मगर पीछे दर्शाया गया कथित उम्मीदवार की तस्वीर अलग-अलग थी | हर वीडियो में उपरी हिस्से में बाएं कोने में ‘BOO’ लिखा मिला | हमने जब गूगल पर ‘Boo’ कीवर्ड्स को ढूंढा, तो हमें ‘Google Play Store’ पर इस नाम का एक ऐप मिला, जो ‘Video Status Maker’ के विवरण से मौजूद है |
हमने इस ऐप को डाउनलोड किया और पाया कि इस ऐप में पहले से ही अलग-अलग वीडियो का नमूना मौजूद है |
ऊपर ‘News’ लिखा बटन क्लिक करते ही हमें उपरोक्त दावे से हुबहू मिलता वीडियो का नमूना ‘Humara Neta’ हिस्से में मिला |
‘Humara Neta’ पर क्लिक करने पर हमें उपरोक्त वाइरल वीडियो का हुबहू सामान वीडियो मिला, इस वीडियोमेकर में मनचाही तस्वीर देने का विकल्प है जिसमे आप किसी की भी तस्वीरअपलोड कर सकते हैं |
हमने इस वीडियो की जांच करने के लिए एक डेमो वीडियो बनाया और उपरोक्त वाइरल वीडियो के साथ तुलना की | इस तुलना में हमने परिणाम को उपरोक्त वाइरल विडियो के साथ सामान पाया | इस वीडियो की तुलना को आप नीचे देख सकतें है |
इसके अलावा जब हमने चित्र में दर्शाए गए व्यक्ति के बारे में गूगल में ढूंढा, तो हमें इस तस्वीर या व्यक्ति से सम्बंधित कोई भी खबर नहीं प्राप्त हुई |
इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा वीडियो सिर्फ़ एक ऐप के माध्यम से बनाया गया है और वास्तविकता का इस वीडियो से कोई संबंध नहीं है | यह वीडियो गलत विवरण के साथ लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है |
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “वीडियो में दर्शाया गया वरिष्ठ नेता अगर प्रधानमंत्री चुना गया तो हर सिंगल युवक को गिर्ल्फ्रेंड मिलेगा |” ग़लत है |

Title:हर सिंगल युवक को गर्लफ्रेंड देने का वादा करने वाले इस युवा वरिष्ठ नेता का सच क्या है?
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
