२६ नवम्बर २०१९ को हमारे पाठक विजय कुमार द्वारा हमारे व्हाट्सऐप नंबर 9049053770 पर फैक्ट चेक के लिए एक वीडियो व दावा भेजा गया | वीडियो में तूफ़ानी भवंडर एक शहर को बर्बाद करते हुए दिखाई देता है | वीडियो के साथ यह दावा किया गया है कि कनाडा के टोरंटो में तूफान को हवाई अड्डे पर प्लेन को भी लुढ़काया ,भयानक! चीन की नेशनल ज्योग्राफिक पत्रिका ने इस वीडियो को खरीदने के लिए $ 1 मिलियन दिये ,देखने का अवसर न चूकें |”

जब हमने यह दावा सोशल मीडिया पर ढूंढा, तो हमने इस वीडियो को इन्ही दावों के साथ काफ़ी वाइरल पाया |

इस पोस्ट के ज़रिये यह दावा किया जा रहा है कि – ‘यह वीडियो कनाडा में टोरंटो में तूफ़ानी भवंडर का है |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost | ArchivedLink

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने सबसे पहले इस वीडियो को InVidTool की मदद से स्क्रीनग्रैब लेकर यांडेक्स इमेज सर्च पर ढूंढा, तो हमें Funny-video-online.com नामक एक वेबसाइट पर “Into The Storm: All Tornado Attacks” नाम से समान दिखने वाला वीडियो अपलोड किया गया मिला |

इस वीडियो के विवरण में लिखा था कि यह वीडियो ‘Steven Quale’ द्वारा निर्देशित ‘Into The Storm’ का एक हिस्सा है | फिर हमने गूगल पर ‘Into the storm’ कीवर्ड्स से ढूंढा, तो हमने पाया कि यह २०१४ की एक चलचित्र है |

हमने जब इस चलचित्र को देखा तो हमें उपरोक्त पोस्ट में साझा वीडियो असली चलचित्र के अलग अलग हिस्से से लेकर बनाया गया मिला | पूरे चलचित्र में जिन आठ हिस्सों से यह वीडियो बनाया गया है, उन आठ हिस्सों का टाइम स्टैम्प हमने नीचे दिया है | साथ में हमने इन हिस्सों को जोड़कर एक वीडियो बनाकर नीचे दर्शाया है |

00:25:55 to 00:26:1100:26:45 to 00:26:4800:28:49 to 00:29:4200:30:25 to 00:30:30
00:39:42 to 00:40:2500:49:50 to 00:53:0001:05:40 to 01:12:1301:19:42 to 01:19:58

इसके अलावा हमें Vimeo नामक एक वेबसाइट पर एक वर्ष पहले ‘Wasim Anwar’ नामक एक यूजर द्वारा बिना किसी विवरण के यह वीडियो अपलोड किया गया मिला |

VimeoVideo

जब हमने इस वीडियो की तुलना पोस्ट में साझा वीडियो से किया, तो हमने दोनों वीडियो को हुबहू मिलता पाया | इस तुलना को आप नीचे देख सकतें है |

हमने इसके बाद जब गूगल पर ‘tornado in canada toronto’ कीवर्ड्स से ढूंढा, तो हमें १४ नवम्बर २०१९ को Toronto.ctvnews नामक एक समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित एक ख़बर मिली, जिसके मुताबिक कनाडा के दंरोबिन नामक इलाके में एक भवंडर की वजह से काफ़ी नुकसान हुआ है | हमें टोरंटो में भवंडर से सम्बंधित कोई ख़बर नहीं मिली | पूरी ख़बर सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |

https://toronto.ctvnews.ca/video?clipId=1496223&jwsource=cl

इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा वीडियो का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है | यह वीडियो २०१४ में रिलीज़ की गयी ‘Into The Storm’ नामक एक चलचित्र से है और इसे गलत विवरण के साथ साझा किया गया है|

जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “यह वीडियो कनाडा के टोरंटो में तूफ़ानी भवंडर का है |” ग़लत है |

Avatar

Title:फिल्म के एक दृश्य को कनाडा में तूफ़ानी भवंडर बताया जा रहा है|

Fact Check By: Natasha Vivian

Result: False