
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में बिजली का बिल पूरी तरह माफ कर दिया है। इस वीडियो के जरिए बताया जा रहा है कि अगर कोई बिजली का बिल वसूलने आए तो यह वीडियो दिखा दो।
लेकिन, हमारी जांच में यह दावा भ्रामक पाया गया। सरकार ने बिजली का बिल माफ करने का कोई ऐलान नहीं किया है। दरअसल, वायरल वीडियो में पीएम मोदी का बयान एडिट कर के आधा-अधूरा फैलाया जा रहा है।
क्या है दावा?
सोशल मीडिया पोस्ट में दिए गए वीडियो में नरेंद्र मोदी कहते हुए सुनाई देते हैं: “मोदी ने तय किया है कि आपका बिजली का बिल ज़ीरो। अब तक बिजली का बिल देते थे। अब बिजली का पैसा सरकार आपको देगी और यह मोदी की गारंटी है।”
इसके बाद यूज़र कहते हैं: “यह लो मोदी जी ने आपका बिजली का बिल पूरी तरह से फ्री कर दिया है। अगर आपके पास कोई भी बिल लेकर आता है तो उसको यह वाली वीडियो दिखा देना।”
पोस्ट की कैप्शन में लिखा हैः “मोदी का ये ऐलान सुन लो जी अब बिल्कुल फ्री बिजली मिलगी अब किसी को बिल नहीं देना पड़ेगा”
फैक्ट-चेक
वायरल वीडियो को कीवर्ड्स की मदद से ढूंढने पर पता चला की, यह वीडियो 25 मई 2024 का है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के पाटलिपुत्र में लोकसभा चुनाव से पहले एक रैली को संबोधित किया था।
यह पूरा वीडियो प्रधानमंत्री के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था।
वायरल वीडियो में मोदी के बयान का जो हिस्सा है उसका पूरा संस्करण इस भाषण में 44:31 मिनिट से शुरू होता है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ के बारे में बात की थी।
उनका पूरा बयान है: “अब मोदी एक और काम करने वाला है, वह सबके लिए है। कितना ही अमीर हो, वह भी फायदा ले सकता है। कितना गरीब हो, वह भी ले सकता है। गाँव वाला भी फायदा ले सकता है, शहर वाला भी ले सकता है। ऐसी योजना है कि आपको जीवन भर कोई तकलीफ ही न हो। और मोदी ने तय किया है कि आपका बिजली का बिल जीरो। बिजली का बिल जीरो। हमने ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है। छत के ऊपर सोलर पैनल लगेंगे, उससे बिजली पैदा होगी। वह बिजली आपकी ज़रूरत के हिसाब से आप मुफ्त में उपयोग करेंगे और जो अतिरिक्त बिजली होगी, वह सरकार खरीदेगी और उसका पैसा आपको देगी। अब तक बिजली का बिल देते थे, अब बिजली का पैसा सरकार आपको देगी। और यह काम करने के लिए आपको लगता होगा कि मोदी बिजली का बिल जीरो तो ले आया, सूरज सोलर पैनल की बात तो कर रहा है, लगाएगा कौन? उसके लिए भी मोदी हर परिवार को 75 हज़ार रुपया देगा।”
यानी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं कहा कि सभी लोगों के बिजली बिल अपने आप माफ हो जाएंगे। वह ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ के बारे में समझा रहे थे। उन्होंने कहा था कि इस योजना के तहत अगर लोग अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाते हैं, तो उनकी जरूरत की बिजली मुफ्त हो जाएगी। जो अतिरिक्त बिजली बचेगी, उसे सरकार खरीदेगी और बदले में परिवार को पैसे भी देगी। इसके लिए सरकार हर परिवार को 75,000 रुपये तक की वित्तीय मदद भी दे रही है।
निष्कर्ष
वायरल वीडियो भ्रामक है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश के लिए बिजली बिल माफ करने की बात नहीं कही थी। असल में उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का जिक्र किया था, जिसमें छत पर सोलर पैनल लगाने वाले परिवारों को बिजली मुफ्त मिलेगी। उन्होंने केवल यह समझाया था कि योजना का इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल जीरो हो सकता है। वायरल वीडियो को काट-छांटकर ऐसे फैलाया गया कि मानो यह पूर देश के लिए की गई घोषणा हो।
Title:अधूरा वीडियो: क्या सच में मोदी सरकार ने सभी का बिजली बिल फ्री कर दिया?
Fact Check By: Agastya DeokarResult: False


