
२२ अप्रैल २०१९ को फेसबुक के ‘India Resists’ पेज पर एक पोस्ट साझा किया गया है | पोस्ट में एक फोटो साझा किया गया है जो कि एक टीवी न्यूज़ चैनल का स्क्रीन शॉट है | इस स्क्रीन शॉट में बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी का फोटो है व ब्रेकिंग न्यूज़ चल रहा जिसमे कहा गया है कि स्मृति ईरानी ने दिया बड़ा बयान, “अगर प्रधानमंत्री मोदी जी हारे तो में आत्महत्या कर लुंगी – स्मृति ईरानी” |
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- Rohith Vemula’s sucide was an institutional murder. Bhakts mocked about it, and now Irani is threatening suicide.
इस पोस्ट में किया गया दावा यकीन करने लायक नहीं है | तो आइये जानते है इस पोस्ट की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले पोस्ट में दिए गए टीवी समाचार चैनल के बारे में ढूंढने की कोशिश की | खबर दिनभर प्रोग्राम को सर्च करने पर हमें इस नाम का कोई प्रोग्राम किसी टीवी चैनल पर नही मिला | पूरे स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च करने के बाद भी हमें कोई परिणाम नहीं मिला, जिससे की यह पता चल सके की स्मृति ईरानी ने उपरोक्त वक्तव्य कब किया था | तब हमने स्क्रीनशॉट से सिर्फ स्मृति ईरानी के फोटो को गूगल और यांडेक्स में रिवर्स इमेज सर्च किया | इस परिणाम से हमें गूगल पर Newsup2date द्वारा प्रकाशित एक लिंक मिला, जिसमे स्मृति ईरानी द्वारा राहुल गांधी और रोबर्ट वाड्रा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गए थे | इस खबर में ANI के ट्वीट का हवाला दिया गया है, जो आप नीचे देख सकते है |
ANI के ट्वीट में स्मृति ईरानी जो साड़ी पहने हुए दिख रही है, तथा वह उनके चेहरे की जो प्रतिक्रियाएं है, वह सब पोस्ट के स्क्रीनशॉट में साझा ईरानी के फोटो से हुबहू मिलते है | लेकिन ना तो इस खबर में और ना ही ANI के ट्वीट में स्मृति ईरानी द्वारा वह वक्तव्य मिलता है, जैसा की पोस्ट में दावा किया गया है |
यांडेक्स सर्च से हमें वह विडियो भी मिला, जो कि मूलतः ईरानी द्वारा दिल्ली में १३ मार्च २०१९ को किये गए प्रेस वार्तालाप का है | बीजेपी के ट्वीटर हैंडल पर यह विडियो उपलब्ध है, जो आप नीचे देख सकते है | इस वार्तालाप में स्मृति ईरानी कहती है कि, भ्रष्टाचार के मामले में आर्म्स डीलर संजय भंडारी के संबंध केवल रॉबर्ट वाड्रा से ही नहीं बल्कि उनके साले साहब राहुल गाँधी तक भी पहुँचते हैं |
यह विडियो पूरा सुनने के बाद भी हमें वह वक्तव्य नहीं मिला, जिसका दावा पोस्ट में किया गया है | तब हमने अलग अलग की वर्ड्स के साथ ईरानी के वक्तव्य की खोज कि तो हमें स्मृति ईरानी द्वारा किया हुआ यह वक्तव्य मिला कि जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी रिटायर हो जायेंगे, उस दिन मैं भी राजकारण सन्यास ले लुंगी | हमें NDTV द्वारा ४ फरवरी २०१९ को इस सन्दर्भ में प्रसारित एक खबर मिली |
इसी विषय पर टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रकाशित खबर भी हमें मिली |
स्मृति ईरानी द्वारा किया हुआ यह वक्तव्य जब हमने यू-ट्यूब पर ढूंढा, तो हमें हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा अपलोड विडियो भी मिला, जो आप नीचे देख सकते है |
काफी मशक्कत करने के बाद भी हमें स्मृति ईरानी द्वारा किया गया वह वक्तव्य नहीं मिला, जिसका दावा उपरोक्त पोस्ट में किया गया है | हालाँकि, वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी के बारे में उन्होंने जो वक्तव्य किया है वह यह है कि, जिस दिन वह राजकीय सन्यास ले लेंगे, उस दिन से वह भी पॉलिटिक्स छोड़ देंगी | उनके इसी वक्तव्य को तोड़-मरोड़कर ‘यदि प्रधानमंत्री मोदी हारे तो मै आत्महत्या कर लुंगी’ यह फर्जी वक्तव्य बनाया गया तथा उसे टीवी चैनल के स्क्रीन शॉट पर चिपकाकर भ्रमित तरीके से साझा किया जा रहा है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा कि, “अगर प्रधानमंत्री मोदी जी हारे तो में आत्महत्या कर लुंगी – स्मृति ईरानी” सरासर गलत है | ईरानी ने कहा था, ‘जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी रिटायर हो जायेंगे, उस दिन मैं भी राजकारण सन्यास ले लुंगी’ |

Title:क्या स्मृति ईरानी ने कहा की यदि प्रधानमंत्री मोदी हारे तो मै आत्महत्या कर लुंगी ?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
