
२६ मई २०१९ को फेसबुक के ‘PM Narendra Modi Mission 2019’ पेज पर एक पोस्ट साझा किया गया है | पोस्ट में एक विडियो दिया गया है | विडियो में दावा किया गया है कि, दूसरी बार सत्ता में आने वाली मोदी सरकार ने दस बड़ी घोषणाएं की है | पोस्ट के विवरण में लिखा है –
मोदी जी की 10 सबसे बड़ी घोषणा
इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि नरेन्द्र मोदी की नई सरकार ने सत्ता सँभालते ही कई बड़े फैसले लिए है | हालाँकि, विडियो में दस फैसले कहा है, लेकिन विडियो में सात कथित फैसलों की बात की गई है | फैसलों के दावे इस प्रकार है – १. बिजली ४ रुपये प्रति यूनिट मिलेगी | २. दो साल में राम मंदिर का काम धड़ाके के साथ शुरू किया जायेगा तथा कोर्ट से बाहर हल निकाला जायेगा | ३. बंगाल में दुर्गा पूजा के वक्त आर्मी लगा दी जाएगी, जहाँ दुर्गा पूजा रोकी जाएगी, वहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाएगा | ४. प्रधानमंत्री मकान योजना के तहत अगले पांच सालों में बेघर परिवारों को २५ करोड़ मकान दिए जायेंगे तथा हर परिवार को ४ लाख रूपये सब्सिडी मिलेगी | ५. जिन लड़कियों का ब्याह ३० बरस की उम्र के बाद हो रहा है, उनको प्रधानमंत्री शगुन योजना के तहत शगुन के तौर पर सरकार की ओर से ८१ हजार रूपये मिलेंगे | ६. बीपीएल राशन कार्ड धारकों को बड़े ऑपरेशन के लिए ५ लाख रुपयों तक सहायता की जाएगी | ७. प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए ६ लाख रूपये की सहायता की जाएगी |
विडियो को सुनते वक्त यह बार बार दोहराया जा रहा था कि, विडियो को लाइक करे, चैनल को सब्सक्राइब करे | कमेन्ट में जय हिन्द लिखे | साथ में यह भी कहा गया है कि, जय श्रीराम लिखने वाले को टीवी मुफ्त दिया जायेगा | यह बातें इस विडियो की सत्यता पर आशंका जताती है | साथ ही इस तरह का कोई समाचार किसी अख़बार या टीवी न्यूज़ के जरिये हमें प्राप्त ना होना भी विडियो की सत्यता पर सवाल खड़ा करता है | तो आइये जानते है इस विडियो व दावों की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले देखा कि, यह पोस्ट २६ मई २०१९ को साझा की गई है | जबकि नरेन्द्र मोदी की नई सरकार का शपथ ग्रहण ३० मई २०१९ को हुआ | जाहिर है, शपथ ग्रहण के पहले ही कोई भी सरकार किसी तरह का फैसला नहीं ले सकती है | क्योंकि इस तरह के फैसले कैबिनेट की मीटिंग में होते है | और कैबिनेट की मीटिंग तभी होगी जब प्रधानमंत्री व उनका मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण करेगा |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फेसबुक पेज से ३० मई २०१९ को उनके नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह का लाइव स्ट्रीमिंग किया गया था | यह विडियो आप नीचे देख सकते है |
इसके बाद हमने नरेन्द्र मोदी के नए मंत्रिमंडल की पहली कैबिनेट मीटिंग की खबर को ढूंढा | यह मीटिंग ३१ मई २०१९ को हुई थी | खुद प्रधानमंत्री मोदी इस पहली मीटिंग में लिए गए फैसलों के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी थी |
समाचार वेबसाइट ‘इंडिया टुडे’ ने इस कैबिनेट मीटिंग की खबर ३१ मई २०१९ को दी है | इस खबर में कहा गया है कि, कैबिनेट की मीटिंग में पहला फैसला नेशनल डिफेन्स फण्ड अंतर्गत प्रधानमंत्री स्कालरशिप स्कीम में बदलाव करने का लिया गया |
‘Live Mint’ द्वारा ३१ मई २०१९ को दी गई खबर में इस कैबिनेट मीटिंग में लिए गए बाकि फैसलों की जानकारी दी गई है | यह फैसले इस प्रकार है – १. प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत १४.५ करोड़ किसानों का समावेश | २. ३ करोड़ व्यापारिओं को ६० की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान | ३. ६० की उम्र से ज्यादा किसानों को अगले तीन साल तक पेंशन | ४. पशुओं के आरोग्य के लिए १३ हजार करोड़ का प्रावधान | ५. प्रधानमंत्री स्कालरशिप स्कीम में बदलाव |
‘द हिन्दू’ द्वारा इसी मीटिंग की खबर आप इस लिंक पर पढ़ सकते है |
इस मीटिंग के बाद कैबिनेट की दूसरी मीटिंग अभी नहीं हुई है | सो इस संशोधन से यह बात साफ़ होती है कि, विडियो में जो दावे किये है, उनमे से एक भी फैसला नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा अभी तक नहीं लिया गया है |
हमने पिछले पांच वर्षों का भी अध्ययन किया | इस दौरान भी ऐसे किसी फैसले की कोई खबर नहीं है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में विडियो के साथ किया गया दावा कि, “मोदी जी की 10 सबसे बड़ी घोषणा |” सरासर गलत है | नरेन्द्र मोदी की नई सरकार द्वारा ऐसे किसी फैसले की खबर नहीं है |

Title:क्या नरेन्द्र मोदी की नई सरकार ने यह दस बड़ी घोषणाएं की ?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False

I like and love Narender modi