१२ जुलाई २०१९ को फेसबुक पर ‘Uma Patle Balaghati’ नामक एक यूजर द्वारा एक तस्वीर साझा की गयी थी, जिसमें एक वृद्ध आदमी एक नाबालिक बालिका के साथ खड़ा है | तस्वीर मे ऊपर लिखा हुआ है कि – बेटे की चाहत में 75 साल के बाप ने 15 साल की बेटी से निकाह कर लिया है अब अपनी ही बेटी, लड़का पैदा करेगी,, वाह रे तेरा मज़हब | इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि ‘तस्वीर मे दर्शाए गए वृद्ध आदमी और बालिका पिता-बेटी होने के बावजूद, पुत्र प्राप्ति के लिए पिता ने अपनी बेटी से शादी कर ली |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost | ArchivedLink

संशोधन से पता चलता है कि…

हमने सबसे पहले ‘गूगल रिवर्स इमेज सर्च’ में इस तस्वीर को ढूंढा, तो हमें मिले परिणाम आप नीचे देख सकतें हैं |

इस संशोधन में हमें २८ अगस्त २०१७ को ‘topyaps’ नामक वेबसाइट द्वारा प्रसारित एक ख़बर मिली, जिसमे उपरोक्त दावे की तस्वीर के साथ यह लिखा हुआ था कि ५ लाख रुपयों के लिए हैदराबाद शहर में एक १६ साल की नाबलिका का विवाह एक ६५ साल के अरब शेख के साथ ज़बरदस्ती कर दी गयी थी | नाबलिका के माता-पिता ने इस मामले की शिकायत दर्ज की है और पुलिस आयुक्त के पास नाबलिका को मस्कट से वापिस लाने में मदद की अर्जी भी दी है | पूरी ख़बर को पढने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें |

Topyaps.com | ArchivedLink

इस संशोधन में मिले परिणाम से हमने गूगल पर ‘minor married off to arab sheikh for 5 lakh rupees in hyderabad’ की वर्ड्स से ढूंढा, तो हमें मिले परिणाम आप नीचे देख सकतें हैं |

इस संशोधन में हमें कई समाचार पत्रिकाओं की वेबसाइट मिली, जिनमें यह ख़बर दी गयी थी | इन ख़बरों के मुताबिक हैदराबाद शहर के फलकनुमा तालुका में फरीद अहमद खान नामक एक प्रमुख क़ाज़ी ने फरेब से एक १६ वर्षीय नाबलिका का निकाह एक ६५ वर्षीय ओमानी शेख से (नाबलिका के माता-पिता से पूछे बिना) कर दी थी | लड़की की माँ – उन्नीसा का कहना है कि उन्नीसा की ननंद घौसिया और उसके पति सिकंदर ने मिलकर इस नाबलिका की शादी ५ लाख रुपये के लिए एक ओमानी शेख से करवा दी थी | इस बात की मालूमात लड़की की माँ को नहीं थी |

इस मामले में मुख्या क़ाज़ी - फरीद अहमद खान के साथ ३ अन्य काज़ी व ५ ओमानियों को गिरफ़्तार किया है | पूरी खबर पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें |

IndiatodayPost | ArchivedLink

IndiaTVNewsPost | ArchivedLink

News18Post | ArchivedLink

इसके अलावा हमें स्थानीय समाचार चैनल द्वारा पुलिस से किये गए साक्षात्कार की विडियो भी हासिल हुई |

SharpIndians TV News & Entertainment : १७ अगस्त २०१७

V6 News Telugu : १८ अगस्त २०१७

हमने फिर उपरोक्त दावे में साझा तस्वीर को संशोधन में पाये गए तस्वीरों के साथ तुलना की और पाया कि दावे में बताया गया व्यक्ति और ख़बर में दर्शाया गया व्यक्ति एक ही है | हमने तस्वीरों के विश्लेषण को हमारे पाठकों के लिए नीचे दिखाया है |

हमारे द्वारा किये गए संशोधन से इस बात की पुष्टि होती है कि उपरोक्त दावे मे साझा तस्वीर पिता-बेटी की नहीं, बल्कि एक ओमानी शेख व एक नाबलिका की है | इस तस्वीर को गलत विवरण के साथ भ्रम पैदा करने के लिए साझा किया जा रहा है |

जांच का परिणाम : इस संशोधन से हम इस निष्कर्ष पर आते हैं कि उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा ‘तस्वीर मे दर्शाए गए वृद्ध आदमी और बालिका पिता-बेटी होने के बावजूद, पुत्र प्राप्ति के लिए पिता ने अपनी बेटी से शादी कर ली |’ ग़लत है |

Avatar

Title:क्या पुत्र की प्राप्ति के लिए एक ७५ साल के बूढ़े बाप ने अपनी १५ साल की बेटी से शादी की ? जानिये सच |

Fact Check By: Natasha Vivian

Result: False