फैक्ट चेक: प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली पर फ्री मोबाइल रिचार्ज की कोई घोषणा नहीं की है

False Government

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के मौके पर सभी नागरिकों के लिए फ्री मोबाइल रिचार्ज की घोषणा की है। 

वीडियो में एक टीवी-9 दिल्ली एनसीआर का न्यूज बुलेटिन दिखाया गया है, जिसके बाद पीएम मोदी का एक छोटा-सा क्लिप चलता है। इसके बाद वीडियो में बताया जाता है कि तीन महीने का मोबाइल रिचार्ज अब मुफ्त कर दिया गया है।

फैक्ट क्रेसेंडो की जांच में यह दावा पूरी तरह झूठा और भ्रामक निकला। न तो प्रधानमंत्री मोदी और न ही भारत सरकार की ओर से किसी तरह की फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना की घोषणा की गई है।

क्या है दावा?

वायरल क्लिप में न्यूज़ एंकर कहते हैं, “दिवाली से पहले ही सब कुछ सस्ता कर दिया गया है। मोदी सरकार ने जनता को दिवाली का गिफ्ट दे दिया है।”

इसके बाद पीएम मोदी का वीडियो दिखाया जाता है, जिसमें वे कहते हैं, “किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं है, और अगर कोई भी पैसे मांगता है तो मुझे सीधे चिट्ठी लिखें।”

आख़िर में वीडियो में दावा किया जाता है कि Jio, Airtel और Vi के यूज़र्स के लिए तीन महीने का रिचार्ज फ्री कर दिया गया है। यह ऑफर पाने के लिए वीडियो को पाँच दोस्तों के साथ शेयर करने, कमेंट में अपनी सिम कंपनी का नाम लिखने और प्रोफ़ाइल को फॉलो करने को कहा जाता है। साथ ही, गूगल पर maxjankari.com वेबसाइट पर जाकर फ्री रिचार्ज के लिए अपना मोबाइल नंबर डालने और सिम कार्ड चुनने पर रिचार्ज का नोटिफिकेशन आने का दावा किया जाता है।

फेसबुक

फैक्ट-चेक

हमने भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूरसंचार कंपनियाँ जैसे Jio, Airtel और Vi की आधिकारिक वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जाँच की। हमें कहीं भी दिवाली पर फ्री मोबाइल रिचार्ज जैसी किसी योजना या घोषणा की जानकारी नहीं मिली।

जांच के दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो असल में तीन अलग-अलग वीडियो को जोड़कर बनाया गया है। 

पहला हिस्सा टीवी-9 दिल्ली एनसीआर के असली बुलेटिन का है जो 4 सितंबर को प्रसारित हुआ था। उस बुलेटिन में एंकर जीएसटी सुधारों पर चर्चा कर रहे थे, जिसमें टैक्स स्लैब को 5% और 18% करने की बात की गई थी। उस रिपोर्ट में कहीं भी फ्री मोबाइल रिचार्ज जैसी किसी योजना का जिक्र नहीं था।

वीडियो का दूसरा हिस्सा प्रधानमंत्री मोदी के फरवरी 2025 में मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में दिए गए भाषण से लिया गया है। 

वे ‘आयुष्मान कार्ड’ योजना के बारे में बोल रहे थे, जिसके तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। 

उन्होंने भाषण में कहा था कि “अब गरीब, अमीर, मध्यम वर्ग, कोई भी परिवार हो, परिवार में 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए भी मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। ये कार्ड भी ऑनलाइन ही बन जाएंगे। इसके लिए कहीं किसी को कोई पैसा देना नहीं है। और अगर कोई पैसे मांगता है, तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना है, बाकि काम मैं कर लूंगा। अगर कोई पैसा मांगता है तो क्या करेंगे आप? लिखेंगे।”

इसी बयान को गलत संदर्भ में जोड़कर वायरल वीडियो में फ्री रिचार्ज योजना से जोड़ दिया गया।

वायरल वीडियो में दिखाया गया वेबसाइट maxjankari.com किसी सरकारी योजना से जुड़ा नहीं है। यह वेबसाइट ऑनलाइन कोर्स प्रमोट करती है और फ्री रिचार्ज के नाम पर लोगों की व्यक्तिगत जानकारी एकत्र करने का लालच देती है। यह एक प्रकार का फ़िशिंग स्कैम है।

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर फैल रहा दावा झूठा है। प्रधानमंत्री मोदी या केंद्र सरकार ने दिवाली पर फ्री मोबाइल रिचार्ज की कोई घोषणा नहीं की है। ऐसी भ्रामक वीडियो और वेबसाइट्स से सावधान रहें और अपनी निजी जानकारी किसी अंजान लिंक या वेबसाइट पर दर्ज न करें।

Avatar

Title:फैक्ट चेक: प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली पर फ्री मोबाइल रिचार्ज की कोई घोषणा नहीं की है

Fact Check By:  Agastya Deokar  

Result: False

Leave a Reply