सीमा कुशवाहा और चिराग पासवान का यह वायरल वीडियो है पुराना, बिहार चुनाव 2025 से नहीं है इसका संबंध..

False Political

बिहार चुनाव नज़दीक आ रहे हैं और प्रचार अभियान तेज़ हो रहा है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने और उनकी घोषणा करने की तैयारी में जुटे हैं । इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें राजद नेता सीमा कुशवाहा, लोजपा नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ मंच साझा करती नज़र आ रही हैं। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की नेता सीमा कुशवाहा को आरजेडी से टिकट न मिलने पर वो चिराग पासवान के साथ आ गई।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- “सीमा कुशवाहा” की जानकारी तो चिराग जी से भी है , RJD से टिकट कटने के बाद .. चिराग जी के पास पहुंची सीमा जी

फेसबुक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक यूट्यूब पर मिला । ये  वीडियो 8 फ़रवरी 2023 को शेयर किया गया है। जिससे ये साफ है कि वायरल तस्वीर हाल का नहीं है।

 जिसके कैप्शन में लिखा था, “चिराग पासवान और सीमा कुशवाहा।” इससे पता चलता है कि वीडियो पुराना है और आगामी बिहार चुनाव से संबंधित नहीं है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए  अधिक सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक पोस्ट चिराग पासवान की पार्टी Lok Janshakti के आधिकारिक पेज पर भी मिली। यहां पर तस्वीर को फरवरी 2023 को शेयर किया गया था।

 कैप्शन में लिखा है, “आज रोहतास के सोन डिहरा में शहीद दरोगा विरेन्द्र कुमार पासवान जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री Chirag Paswan  जी। श्री चिराग पासवान जी ने सभास्थल पर उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित किया।”

इसके अलवा हमें इससे जुड़ी अन्य रिपोर्ट भी मिलीं, जिनमें वायरल क्लिप के अलग-अलग एंगल से लिए गए वीडियो भी शामिल थे। इससे यह पुष्टि होती है कि यह फुटेज शहीद इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पासवान की प्रतिमा के अनावरण समारोह का है।

https://dainik-b.in/zBjbghl38wb

आरजेडी की नेता सीमा कुशवाहा को आरजेडी से टिकट-

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मान-मनौव्वल का सिलसिला जारी है। कहीं टिकट मिलने की खुशी तो कहीं ना मिलने की नाराजगी भी है। ऐसे में राजद की महिला नेता सीमा कुशवाहा की चर्चा सासाराम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की थी। लेकिन, पार्टी की तरफ से उन्हें टिकट नहीं मिला। हालांकि, उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया। टिकट नहीं मिलने के बावजूद सीमा कुशवाहा ने वीडियो शेयर कर लोगों का समर्थन मांगा। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सीमा कुशवाहा का 2023 में चिराग पासवान के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेने की तस्वीर को गलत तरीके से इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि वह 2025 में बिहार चुनाव के टिकट के लिए चिराग पासवान से संपर्क कर रही हैं। इसलिए वायरल दावा भ्रामक साबित होता है।

Avatar

Title:सीमा कुशवाहा और चिराग पासवान का यह वायरल वीडियो है पुराना, बिहार चुनाव 2025 से नहीं है इसका संबंध..

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False

Leave a Reply