
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें लोगों का एक समूह सड़क पर कुछ इकट्ठा करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हीरा बाजार में भारी मंदी के कारण परेशान हीरा व्यापारियों ने हीरे सड़क पर फेंक दिए, जिन्हें गुजरात के सूरत शहर में लोग सड़क पर इकट्ठा कर रहे थे।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- सूरत के हीरा बाज़ार में भयानक मंदी से परेशान हीरा व्यापारियों ने हीरे रास्ते मे फेक दिये। ये भी कल्पना के परे हे पर मोदी हे तभी तो मुमकिन है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्डस का इस्तमाल किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें आज तक की वेबसाइट पर मिली। 24 सितंबर 2023 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार डायमंड सिटी होने के नाते शहर के महिधरपुरा और वराछा इलाके में सब्जी मंडी की तरह डायमंड की मंडी लगती है। लोग सड़क पर, फुटपाथ पर बैठकर डायमंड खरीदते-बेचते हैं।

जांच में आगे हमें जनसत्ता की एक खबर मिली। जिसके मुताबिक सूरत के महिधरपुरा और वराछा इलाके में डायमंड की मंडी लगती है। यहां लोग सब्जी की तरह सड़क किनारे डायमंड खरीदते और बेचते हैं। इस सड़क का उपयोग आम लोग भी आवाजाही के लिए करते हैं। इसी बीच यह बात फ़ैल गई कि बाजार में एक जगह हीरे गिरे हुए हैं। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग हीरे को बीनने के लिए पहुंच गये।
हालांकि जब इस हीरे की सच्चाई सामने आई तो लोग हैरान रह गए। खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे। बीने गए हीरों की जब जांच की गई तो पता चला कि ये ना तो खदान से निकले हुए हीरे हैं और ना ही लैब में तैयार किए, बल्कि ये अमेरिकन डायमंड्स हैं, जिनकी बाजार में कीमत अधिक नहीं होती है।
वहीं हिन्दुस्तान पेज पर प्रकाशित खर में सड़क पर हीरे की तलाश करने वालों में से एक शख्स अरविंद पनसेरिया ने कहा कि एक आदमी को हीरा मिला लेकिन वह डुप्लिकेट निकला। दरअसल वह अमेरिकी हीरा था जिसका उपयोग नकली आभूषण या साड़ी के काम में किया जाता है।
पूरी घटना को देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने कोई बड़ी शरारत की है। लोग इसे समझ नहीं पाए और हीरे खोजने में जुट गए। घटना 24 सितंबर की बताई जा रही है।
इस खबर को कई मीडियो संगठनों ने प्रकाशित किया है। जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है। प्रकाशित खबरों में कहीं पर भी बाजार में भारी मंदी के कारण परेशान हीरा व्यापारियों के हीरे सड़क पर फेंकने की बात नहीं कही गई है। इसलिए ये साफ़ हो जाता है कि वायरल दावा भ्रामक है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि मंदी के कारण परेशान हीरा व्यापारियों के हीरे सड़क पर फेंकने का दावा भ्रामक है। सड़क पर नकली हीरे पड़े थे । जिसको लेकर किसी ने बाजार में झूठी खबर फैला दी थी।

Title:हीरा व्यापारियों के सड़क पर हीरे फेंकने का दावा भ्रामक, सड़क पर असली नहीं बल्कि नकली हीरे पड़े थे ….
Written By: Sarita SamalResult: Misleading
