EDITED VIDEO: क्या वाराणसी में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारे लगाए?

Elections False Political

यह वीडियो डिजिटली एडिट किया हुआ है। इसमें मौजूद लोग प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई नारे नहीं लगा रहे थे।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिनों के लिए वाराणसी दौरे (Varanasi Visit) पर गए थे। उन्होंने वहाँ काशी विश्वनाथ मंदिर धाम का लोकार्पण किया। 

इस दौरान वे वाराणसी की सड़कों पर भ्रमण करने निकाले थे। इसका एक वीडियो इंटरनेट पर साझा किया जा रहा है। 

वायरल वीडियो में आप प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को रास्ते पर चलते हुए देख सकते है। उस दौरान कुछ लोगों को आप ‘नरेंद्र मोदी हाय-हाय’ और ‘मोदी सरकार चोर है’ एसे नारे लगाते हुए सुन सकते है। दावा किया जा रहा है कि वारणसी में लोगों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगाए।

वायरल हो रहे वीडियो में लिखा है, “बिकाऊ मीडिया ने वाराणसी भ्रमण के दौरान मोदी जी का ये आलीशान स्वागत आपको नहीं दिखाया,आप भी देखें और लाईक,कमेंट,शेयर भी करें।”

फेसबुक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने इस प्रकरण को ध्यान में रखकर यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें प्रधानमंत्री के इस भ्रमण के कई वीडियो मिले। इस बारे में एबीपी न्यूज़ हिंदी ने भी 14 दिसंबर को एक रिपोर्ट प्रसारित की थी। उसमें उन्होंने प्रधानमंत्री ने वाराणसी में रात में किए भ्रमण के वीडियो दिखाये है।

उसमें लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। उस रिपोर्ट में ऐसा कही भी नहीं बताया है कि लोग उनके खिलाफ नारे लगा रहे थे। आप वायरल हो रहे वीडियो का दूसरा संस्करण 0.32 मिनट आगे से देख सकते है।

आर्काइव लिंक

‘आजतक’ने प्रसारित किए हुए वीडियो में भी लोग प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में ही नारे लगा रहे थे। इस वीडियो में भी मोदी के खिलाफ नारे सुनाई नहीं दे है। ‘मोदी हाय हाय’ और ‘मोदी सरकार चोर है’ ऐसे कोई नारे सुनाई नहीं देते। 

आर्काइव लिंक

पत्रकार रोहन दुआ ने भी यहीं वीडियो शेयर किया था। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी की सड़कों पर भ्रमण करने निकले है। रास्ते पर मौजूद लोग हर कोने से सेल्फियाँ खिंच रहे हैं।

आर्काइव लिंक

इससे हम यह समझ सकते है कि मूल वीडियो में मोदी हाय हाय और मोदी सरकार चोर है कि आवाज़े नहीं है। इस वीडियो में ऐसी आवाज़े डिजिटली एडिट कर डाली गयी है।

आप नीचे दिये गए तुलनात्मक वीडियो में मूल वीडियो और वायरल वीडियो में अंतर देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो को डिजिटली एडिट कर इसमें मोदीविरोधी नारों की आवाज़ें डाली गयी है। दरअसल वीडियो में ऐसी कोई आवाज़े नहीं है।

Avatar

Title:EDITED VIDEO: क्या वाराणसी में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारे लगाए?

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False