
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हुई. इसी बीच सोशल मीडिया पर न्यूज़ 24 चैनल द्वारा किए गए ओपिनियन पोल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। उसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश चुनाव में बसपा को सबसे ज्यादा सीटें (203-211) मिलेंगी।
इस वायरल स्क्रीनशॉट के साथ लिखा है कि, बहन जी आ रही हैं, और पथरदेवा में, यह जनसैलाब बता रहा है परवेज आलम भी आ रहें हैं, अब आप सभी के आशीर्वाद व सहयोग जरुरत बा।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
न्यूज़ 24 की यूट्यूब पर 22 जनवरी 2022 को अपलोड किया हुआ इस ओपिनियन पोल का वीडियो मिला। वीडियो में 2 मिनट 48 सेकंड पर असली टेम्पलेट को देखा जा सकता है।
वीडियो में ‘न्यूज़ 24’ ने विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए ओपिनियन पोल के बारे में बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक एबीपी-सी-वोटर, जी न्यूज-डिजाइन बॉक्स्ड, टाइम्स नाओ-वीटो और पोलस्टार्ट-न्यूज के सर्वे में भाजपा के जीत की संभावना जाहिर की गई थी.
लेकिन इन चारों ओपिनियन पोल्स से अलग नतीजे ‘डीबी लाइव’ के सर्वे में आए है। उनेक मुताबिक यूपी में सपा गठबंधन की जीत की उम्मीद जताई गई।

डीबी लाइव सर्वे नतीजे:
बीजेपी गठबंधन – 144 से152 सीटें
सपा गठबंधन – 203 से 211 सीटें
बसपा – 12 से 20 सीटें
कांग्रेस – 19 से 27 सीटें
यहां पे न्यूज 24 चैनल का पुरा वीडियो देखें । वीडियो के 2 मिनट 48 सेकंड पर वायरल स्क्रीनशॉट का असली टेम्पलेट को देखा जा सकता है।
26 दिसंबर 2021 को DB Live ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यूपी चुनाव संबंधी ओपिनियन पोल रिपोर्ट अपलोड की थी। वीडियो के 27 मिनट 20 सेकंड पर यूपी चुनाव पोल देखा जा सकता है। इसमें भी 203-211 सीटों के साथ सपा गठबंधन की ही जीत की उम्मीद जताई गई है।
बाद में हमें मिला टेम्पलेट और वायरल स्क्रीनशॉट का विश्लेषण किया। विश्लेषण में साफ देखा जा सकता है कि जिस जगह सपा गठबंधन लिखा है वहां बसपा लिख दिया गया है और जहां बसपा लिखा है, वहां सपा गठबंधन लिख दिया गया है.

निष्कर्ष:
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि यूपी चुनाव से जोड़ कर वायरल किया गया ओपिनियन पोल का स्क्रीनशॉट फर्जी है. डीबी लाइव के सर्वे में यूपी में बसपा के नहीं, बल्कि सपा गठबंधन के चुनाव जीतने की संभावना जताई गई थी.

Title:क्या न्यूज 24 के ओपिनियन पोल में यूपी चूनाव में बसपा की जीत होगी ऐसे नतीजे आए है?
Fact Check By: Sarita SamalResult: Altered
