चैनल से संपर्क करने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक शॉर्ट फिल्म का स्क्रिप्टेड वीडियो है। जिसे सच मानकर वायरल किया जा रहा है।

1 मिनट 10 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जिसमें कुछ लोग एक ब्यक्ति के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो को देखकर लग रहा है कि कुछ लोग किसी विधायक से बातचीत कर रहे हैं। वीडियो के कुछ सेकंड में विधायक जब एक शख्स को मारने की बात कहते हैं तो पास खड़ी एक महिला उस पर हाथ उठा देती है।
वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पंजाब में आप विधायक के साथ कुछ लोगों के बहस और झगड़ा करने का यह वीडियो है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- पंजाब में आप विधायक के साथ लोगों का बहस ।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल वीडियो को अच्छे से देखने पर वीडियो के बाएं तरफ एक वॉटरमार्क देखा जा सकता है। जिसमें ‘लोक आवाज़ पंजाबी लिखा गया है।

इससे ध्यान में रखते हुए, हमने वायरल वीडियो ढूंढने की कोशिश की।सर्च में हमें ‘लॉक आवाज़ पंजाबी नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला , जिसमें वायरल क्लिप का पूरा संस्करण मौजूद है।

वायरल वीडियो का क्लिप चैनल पर 2:29 से 3:38 तक देखा जा सकता है। चैनल में दिखने वाले लोग वायरल वीडियो से मेल खाते हैं।
इस वीडियो के शीर्षक के अनुसार, यह एक शार्ट फिल्म है। चैनल के वीडियो के विवरण में अभिनेताओं और तकनीकि टीम को क्रेडिट दिया गया है।
पड़ताल में आगे हमने चैनल के बारे में जानने की कोशिश की। चैनल के विवरण के अनुसार, यह चैनल मनोरंजन और सामाजिक बुराइयों के बारे में जागरूकता जैसे वीडियो बनाता है।

हमने स्पष्टीकरण के लिए ‘लोक आवाज़ पंजाबी चैनल से संपर्क किया। उन्होंने हमसे स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो एक काल्पनिक वीडियो हें। हमने सिर्फ एमएलए को थप्पड़ लिखा है। जिसमें किसी भी पार्टी या फिर राज्य के बारे में नहीं लिखा गया है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी हमने क्लियर किया है कि वीडियो काल्पनिक है।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि एक शॉर्ट फिल्म के क्लिप्ड वर्जन को पंजाब के आप विधायक के साथ लोगों की बहस की असली घटना बताकर शेयर किया जा रहा है।

Title:क्या पंजाब की जनता ने आप के एक विधायक को पिटा? यह एक शॉर्ट फिल्म वीडियो है।
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
