क्या इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने पर गोवा एयरपोर्ट पर यात्रियों ने गरबा किया? नहीं दावा फर्जी…

False Social

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में फ्लाइट कैंसिल को लेकर जारी संकट के बीच लगातार एक्शन हो रहा है।इंडिगो एयरलाइंस की लगातार रद्द हो रही उड़ानों के चलते देशभर के कई हवाई अड्डों पर भारी भीड़ और बदहाली नजर रही है।अब इसी संदर्भ से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इसमें लोगों का एक समूह एयरपोर्ट पर गरबा करते दिख रहा है। वायरल वीडियो को शेयर कर दावा  किया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने पर गोवा एयरपोर्ट पर यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ ने गरबा किया। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- जहां #दुनिया भर में #फ्लाइट कैंसिल होने पर #हाहाकार मचा हुआ है, वहीं #गोवा #एयरपोर्ट पर स्टाफ और #पैसेंजर ने #गरबा खेला।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो की  क्लिप हमें  पीटीसी न्‍यूज के हवाले से छपी रिपोर्ट में मिली। 30 सितंबर 2025 की इस खबर में बताया गया कि सूरत जाने वाली हवाई जहाज लेट हो गई थी। जिसके बाद यात्रियों ने गोवा एयरपोर्ट पर गरबा किया।

जांच में आगे हमने “एयरपोर्ट पर एयरलाइन स्टाफ और यात्रियों ने खेला गरबा” कीवर्ड्स को सोशल मीडिया  पर खोजा। इस दौरान हमें Zee News के आधिकारिक फेसबुक पेज़ पर 1 अक्टूबर 2025 को पोस्ट किया हुआ यहीं वायरल वीडियो मिला।

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “सूरत जाने वाली फ्लाइट हुई लेट, तो यात्री एयर होस्टेस संग गोवा एयरपोर्ट पर ही करने लगे गरबा। सूरत जाने वाली एक फ्लाइट गोवा एयरपोर्ट से पांच घंटे लेट हुई, जिससे यात्री कुछ देर के लिए निराश हो गए थे। यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही गरबा शुरू कर दिया, वहां का माहौल एक मेले जैसा बन गया और सबमें उत्साह देखा गया। फ्लाइट अटेंडेंट ने स्पीकर की व्यवस्था कराई और एयरलाइन स्टाफ समेत यात्रियों ने लोकगीतों पर गरबा करके जश्न मनाया।

इंटरनेट पर इसके बारे में और ढूंढने पर हमें 30 सिंतबर 2025 को NDTV और India TV द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स मिलीं। इनके अनुसार, सूरत जाने वाली एक फ्लाइट गोवा एयरपोर्ट से पांच घंटे लेट हो गई थी, जिससे यात्री कुछ देर के लिए निराश हो गए थे। इसके बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही गरबा शुरू कर दिया, जिससे वहां का माहौल मेले जैसा बन गया। ये वायरल वीडियो उसी वक्त का है।

निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि,  गोवा एयरपोर्ट पर यात्रियों के गरबा करने का ये वीडियो पुराना है और इसका हालिया इंडिगो विवाद से कोई संबंध नहीं है।

Avatar

Title:क्या इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने पर गोवा एयरपोर्ट पर यात्रियों ने गरबा किया? नहीं दावा फर्जी…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False

Leave a Reply