क्या उदयपुर की पवित्र झील में अमेरिकी महिला ने किया शौच? नहीं भ्रामक है वायरल दावा…

False Social

सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला की तस्‍वीर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें एक विदेशी युवती को आपत्तिजनक स्थिति में झील के ऊपर देखा जा सकता है। पोस्ट को शेयर करते हुए  दावा किया जा रहा है कि उदयपुर की झील पर एक विदेशी महिला ने शौच करके उसे गंदा कर दिया। पोस्ट शेयर कर महिला की आलोचना की जा रही है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- राजस्थान उदयपुर से आया एक बेहद शर्मनाक वीडियो सामने आया है 

जिससे पूरा देश गुस्से और सदमे में है ।वायरल वीडियो में एक अमेरिकन महिला झील में नाव पर बैठकर उदयपुर की एक पवित्र झील में शौच  कर रही है । इस घिनौने काम से स्थानीय लोग बहुत नाराज़ और आहत है, क्योंकि यह भारतीय भावनाओं और संस्कृति का अपमान है। इस घटना पर लोगो का भारी गुस्सा फूट पड़ा है कि कैसे कई विदेशी पर्यटक भारत को “गंदा देश” कहते हैं,लेकिन खुद यहां आकर गंदगी फैलाते है,इस पर्यटक पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए???

 

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

 पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो की  क्लिप हमें  टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर 12 अक्टूबर 2025 को छपी मिली। दी गई जानकारी के अनुसार, “वायरल वीडियो में नजर आने वाली महिला एली जीन कॉफी ने बताया है कि वह एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं और यह मामला ऑस्ट्रेलिया के आउटबैक का है।

पड़ताल में आगे  हमने एली जीन कॉफी के सोशल मीडिया हैंडल को तलाश किया। इसी नाम के वेरिफाइड इंस्टाग्राम हैंडल पर हमें 29 अगस्त 2025 को वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। 

वहीं, इसी पोस्ट पर एक यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए उन्होंने पुष्टि भी की कि यह वीडियो उदयपुर का नहीं है।

संबंधित कीवर्ड्स को सर्च करने पर हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर इस वीडियो को लेकर 15 अक्टूबर को प्रकाशित रिपोर्ट मिली।  रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलियाई मॉडल और सर्फर एली-जीन कॉफ़ी का एक वीडियो उदयपुर की झील में उनके द्वारा शौच करने का बताकर वायरल होने के बाद, उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। इसके बाद उन्होंने सामने आकर बताया कि वह अमेरिकी नहीं, बल्कि ऑस्ट्रलिया की नागरिक हैं और यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है।

निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, उदयपुर की  झील में एक अमेरिकी महिला के शौच करने के दावे से वायरल हो रहा वीडियो गलत है। वायरल वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है और महिला भी अमेरिका की नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की हैं।

Avatar

Title:क्या उदयपुर की पवित्र झील में अमेरिकी महिला ने किया शौच? नहीं भ्रामक है वायरल दावा…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False