
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री रानी मुखर्जी का एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में रानी मुखर्जी गुस्से में चिल्ला रही है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री रानी मुखर्जी पत्रकार राजदीप सरदेसाई के एक सवाल पर गुस्सा हो गईं और उन्होंने शो में ही राजदीप सरदेसाई को डांट दिया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- राजदीप सरदेसाई ने रानी मुखर्जी से सवाल पूछ लिया की शादी के बाद आप बहुत मोटी हो गई हैं ।तो रानी मुखर्जी ने उसे वहीं कुत्ते की तरह डांट दिया वीडियो को तुरंत एडिट कर दिया गया और यह वाला हिस्सा नहीं दिखाया गया
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें इंडिया टुडे के फेसबुक अकाउंट पर भी मिला, जिसे 26 सितंबर 2025 को अपलोड किया गया था। जिसके मुताबिक पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री रानी मुखर्जी से बातचीत की थी।इस दौरान उन्होंने उनकी ‘मर्दानी’ और ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ जैसी फिल्मों में उनके किरदार को लेकर बातचीत की ।
https://www.facebook.com/share/v/1W2Kmw3p2x
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर पूरा वीडियो मिला।इस वीडियो में 32 मिनट के बाद वायरल क्लिप वाला हिस्सा देखा जा सकता है। पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि सरदेसाई ने रानी मुखर्जी से मर्दानी फिल्म का कोई सीन एक्टिंग करने को कहा था ,जिसके बाद वे कहते हैं, ‘मैं गुंडा बनने की एक्टिंग करता हूँ और आप मर्दानी की पुलिस अधिकारी वाला कोई सीन दिखाइए।’ इसके बाद ही वायरल वीडियो वाला हिस्सा आता है।
खबर के अनुसार इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव में एक विशेष इंटरव्यू में, अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने अपने करियर और हाल ही में ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर चर्चा की। इसमें ‘मर्दानी’ सीरीज़ की प्रेरणा, पूर्व आईपीएस अधिकारी मीरान चड्ढा बोरवणकर भी शामिल हुईं, जिन्होंने पुलिस बल में महिलाओं के लिए चुनौतियों और बढ़ते राजनीतिक हस्तक्षेप पर बात की।
हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि राजदीप ने री रानी मुखर्जी से मर्दानी के अपने किरदार को दोहराने का अनुरोध करते हैं। इस दौरान राजदीप गुंडा बनने की एक्टिंग करते हैं। इसके बाद रानी मुखर्जी अपने उस फिल्म के किरदार की तरह डांट लगाते हुए उन्हें एक जगह बैठने के लिए कहती हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच केबाद हमने पाया कि, रानी मुखर्जी द्वारा राजदीप सरदेसाई को डांटे जाने का वायरल दावा भ्रामक है। असल में वे दोनों मंच पर मर्दानी फिल्म का एक सीन रिक्रिएट कर रहे थे।

Title:क्या अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने इंडिया टुडे के मंच पर राजदीप सरदेसाई को डांट दिया? ये अभिनय था….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
