परिवार संभालने की बात को लेकर रेखा गुप्ता का हमला लालू यादव के परिवार के लिए था, पीएम मोदी के लिए नहीं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल है, जिसमें वो एक मंच से भाषण देते हुए दिखाई देती है। वीडियो में रेखा गुप्ता कहती हैं, “अरे जो अपना परिवार नहीं संभाल पाए वो क्या बिहार को संभालेंगे, अपना परिवार संभाल नहीं पाए, संभाल नहीं सकते, तो बिहार की बागडोर मजबूत हाथों में देनी है।” यह वीडियो साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि रेखा गुप्ता की यह टिपण्णी पीएम मोदी के लिए है। फेसबुक पर यह वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…
“जो अपना परिवार नहीं संभाल पाए, वह बिहार को क्या संभाल पाएंगे?” — रेखा गुप्ता (मुख्यमंत्री, दिल्ली) यह सुनकर मोदी जी को कितना बुरा लगा होगा
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में यह देखा कि वायरल वीडियो में नवभारत टाइम्स का लोगो है जिसको आधार बनाते हुए हमने मूल वीडियो को ढूंढा। परिणाम में हमें नवभारत टाइम्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का विस्तृत संस्करण प्राप्त हुआ। यहां पर वीडियो को 15 अक्टूबर 2025 को अपलोड किया गया था। वहीं वीडियो के साथ लिखे कैप्शन के अनुसार, बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए रेखा गुप्ता बिहार शरीफ में जनसभा को संबोधित कर रही थी।
साढ़े तीन घंटे के इस वीडियो में 1 घंटे 40 मिनट की अवधि पर रेखा गुप्ता बिहार में एनडीए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का बखान करती है। रेखा गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहती हैं,”नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद बिहार को अब तक 15 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया गया। कितना बड़ा काम किया मोदी जी ने कि बिहार जो वर्षों से अंधेरे में था और गरीबी, बेरोजगारी, अराजकता और अपराध, इन सबके तंत्र में छिपा हुआ, डरा हुआ, दबा हुआ था, उसको मोदी जी ने हाथ पकड़कर बाहर निकाला नीतीश जी ने सहारा दिया, आज बिहार का युवा, बिहार की महिला, आज मेरे बिहार का भाई मजबूत रूप में खड़ा है।”
एनडीए के समर्थन में रेखा आगे कहती हैं, “यह वो पार्टी है यह वो लोग है जो भ्रष्टाचार नहीं करते,अपने ऊपर ध्यान नहीं देते अपने परिवार की चिंता नहीं करते। ये चिंता करते हैं केवल जनता की। गरीब जनता का काम करते हैं। गरीब जनता के साथ खड़े होते हैं।“ इसी के बाद आगे 1 घंटे 42 मिनट पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा आता है, जिसमें रेखा गुप्ता कहती हैं,”अरे जो अपना परिवार नहीं संभाल पाए वो क्या बिहार को संभालेंगे, अपना परिवार संभाल नहीं पाए, संभाल नहीं सकते, तो बिहार की बागडोर मजबूत हाथों में देनी है, वो मजबूत हाथ जो वर्षों से आपका ध्यान रख रहे हैं और वर्षों तक आपकी सेवा में कार्यरत रहेंगे।“
यानी यहां पर आसानी से समझ आता है कि रेखा गुप्ता के भाषण में परिवार संभालने की बात लालू परिवार पर राजनीतिक हमले के रूप में था न कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए ऐसा कहा गया था।
इसी प्रकार से हमें एएनआई भारत के यूट्यूब चैनल पर रेखा गुप्ता के कार्यक्रम का पूरा वीडियो मिला, जिसे 15 अक्टूबर 2025 को लाइव किया था। वीडियो में 29:59 मिनट की अवधि से लेकर 36:50 की अवधि को सुनने के पश्चात यह साफ़ हो जाता है कि रेखा गुप्ता अपने भाषण में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद पर सियासी हमले करती हैं।
लालू परिवार के अंदर कलह
इस बार के बिहार विधासभा चुनाव में लालू परिवार के अंदर चल रही कलह का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। मई 2025 में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को उनकी एक फेसबुक पोस्ट के बाद 6 वर्ष के लिए पार्टी से निकाल दिया था। इसके बाद राजद में नेतृत्व और संजय यादव के बढ़ते प्रभाव को लेकर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी अपनी नारजगी और असहमति जताई थी। इधर तेज प्रताप अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल बना कर बिहार के चुनावी मैदान में कूदे हुए हैं। तेज प्रताप ने वैशाली जिले की महुआ सीट से उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल कर दिया तो तेजस्वी ने भाई की परवाह न करते हुए इस सीट से राजद के उम्मीदवार मुकेश कुमार रौशन को चुनावी जंग में उतार दिया। यह भी दिलचस्प है कि तेज प्रताप यादव की बगावत के बीच तेजस्वी यादव ने बड़ा दांव खेलते हुए तेज प्रताप की चचेरी साली डॉ करिश्मा राय को परसा विधानसभा सीट से टिकट दिया है, जिससे लालू परिवार में घमासन मचा हुआ है।ऐसे में विपक्ष इन्हीं को आधार बना कर लालू परिवार पर लगातार हमले कर रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि रेखा गुप्ता का वायरल वीडियो क्लिप, जिसमें उनके द्वारा “अरे जो अपना परिवार नहीं संभाल पाए वो क्या बिहार को संभालेंगे” वाला कथन कहा जा रहा है पीएम मोदी के लिए नहीं था। असल में उन्होंने लालू परिवार में चल रहे अंदरूनी कलह पर ऐसा कहते हुए सियासी हमला किया था। हमें मिले मूल वीडियो यह स्पष्ट करते हैं कि, रेखा गुप्ता के भाषण के वीडियो को क्रॉप कर के इसके मूल संदर्भ से हटा कर भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है।
Title:परिवार को लेकर टिप्पणी करती रेखा गुप्ता का एडिटेड वीडियो पीएम मोदी से जोड़ कर फेक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Altered


