दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह नहीं कहा कि ‘बीजेपी ईवीएम हैक’ करके चुनाव जीतती है, अधूरा वीडियो गलत संदर्भ में वायरल…

Altered Political

रेखा गुप्ता के इंटरव्यू के जिस हिस्से को वायरल किया जा रहा है असल में वो अधूरा है। दुष्प्रचार की मंशा से उनके वीडियो को गलत दावे से फैलाया जा रहा है।

अभी में दिल्ली की मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रेखा गुप्ता ने एनडीटीवी को एक इंटरव्यू दिया था। उनका यह इंटरव्यू इन दिनों काफी चर्चा में है। उसी इंटरव्यू की एक क्लिप को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि, रेखा गुप्ता EVM हैक करके चुनाव जीतने की बात कबूल कर रही हैं। वायरल क्लिप में एंकर मनोज्ञा लोईवाल रेखा गुप्ता से सवाल करती है कि,” एबीवीपी या बीजेपी इसीलिए जीत रही है क्योंकि सब EVM हैक कर रहे हैं। चुनाव आयोग आपके साथ है हर जगह इसलिए आप जीत हासिल कर रही हैं… “इसी पर जवाब देते हुए रेखा गुप्ता कहती हैं, अब जब तक 70 साल से वो कर रहे थे ईवीएम हैक तो कुछ नहीं हो रहा था हमने कर लिया तो बुरा लग गया। ये सही है मामला।  यूज़र ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ साझा किया है…

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का क़बूलनामा – EVM Hack करके Vote Chori से हर चुनाव जीत रही है BJP

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से फ्रेम लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का विस्तृत संस्करण मिला। यहां पर पता चलता है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एनडीटीवी को एक साक्षात्कार दे रही थी, जिसका एनडीटीवी ने 20 सितंबर को सीधा प्रसारण किया था। 

इसी वीडियो में ढाई मिनट पर एंकर रेखा गुप्ता से यह सवाल करती हैं कि, “राहुल गांधी कहते हैं कि ईवीएम हैक कर लेती हैं आप। और इसीलिए जीत रही है एबीवीपी हो या बीजेपी हो- सब ईवीएम हैक कर रहे हैं। चुनाव आयोग आपके साथ है हर जगह इसलिए आप जीत हासिल कर रही हैं।” 

इसी के जवाब में रेखा गुप्ता विपक्ष पर तंज कसते हुए कहती हैं, “अब जब तक 70 साल से वो कर रहे थे ईवीएम हैक तो कुछ नहीं हो रहा था। हमने किया तो बुरा लग गया..ये सही है मामला। मतलब वो जीते तो जनता का आदेश और हम जीत गए तो ईवीएम हैक! ये फार्मूला कौन सी किताब में लिखा है कोई बताएगा मुझे? ये राहुल गांधी ने पढ़ाई कहां से की है।“

हमने रेखा गुप्ता के वायरल वीडियो और अधिक स्पष्ट करने के लिए वायरल वीडियो और मूल वीडियो का विश्लेषण किया। हमने पाया कि रेखा गुप्ता ईवीएम हैकिंग का जिक्र करते हुए असल में विपक्ष पर तंज कसती हैं। मूल वीडियो में वो कहती है कि जब विपक्ष जीतता है तो उसे जनादेश कहा जाता है लेकिन जब बीजेपी जीतती है तो ईवीएम हैक का कहा जाता है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि EVM हैक पर रेखा गुप्ता का वायरल वीडियो अधूरा है। क्यूंकि मूल वीडियो से यह पुष्टि होती है कि, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता असल में कांग्रेस पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी कर रही थीं। और उनके उसी अधूरे वीडियो को भ्रामक दावों के साथ साझा किया जा रहा है।

Avatar

Title:दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह नहीं कहा कि ‘बीजेपी ईवीएम हैक’ करके चुनाव जीतती है, अधूरा वीडियो गलत संदर्भ में वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Altered

Leave a Reply