क्या दीपिका पादुकोण पठान फिल्म के विरोध को देखकर दुखी होकर रो पड़ी?

Misleading Social

2018 में दीपिका पादुकोण अपने डिप्रेशन के बारें में बात कर रही थी, इस वीडियो का पठान फिल्म से कोई संबंध नहीं है।

शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘पठान’ के नए गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर सड़क से सोशल मीडिया तक जमकर विरोध किया जा रहा है। काफी यूजर ने इस फिल्म को बायकॉट करने की अपील भी कर रहे है। 

इसी बीच सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोणकी एक वीडियो साझा करते हुए दावा कर रहे है कि पठान फिल्म को लेकर चल रहे विरोध को देखकर दीपिका पादुकोण दुखी होकर रो पड़ी। 

इस वीडियो में दीपिका पादुकोण कहती है कि “’मुझे सुबह उठने में डर लगता है। मैं जागना नहीं चाहती। मुझे सोते रहने में अच्छा लगता है, क्योंकि ये बचने का सबसे अच्छा तरीका है।”

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “दीपिका पादुकोण श्री प्रकाश पादुकोण की बेटी है फ़िल्म स्टार श्री रणवीर की पत्नी हैं।फिल्मों को लेकर देश में कैसा माहौल भाजपाइयों ने और उनकी सरकार ने बना दिया है।आँखों में ये आँसू…. इस फिल्म को दुनियाभर में शोहरत मिलेगी और 500 करोड़ रु0 से ज्यादा का व्यापार करेगी यह फ़िल्म।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें इस वीडियो पर NDTV द्वारा 2018 में प्रकाशित खबर मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार, विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर दीपिका पादुकोण ने अपने प्रशंसकों से मानसिक बीमारियों से जूझने की अपनी कहानियों को साझा करने का आग्रह किया। 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में,दीपिका ने बताया कि उन्हें 2014 में क्लिनिकल डिप्रेशन के बारें में पता चला था और कहा कि भारत में डिप्रेशन से पीड़ित 90 प्रतिशत लोग मदद नहीं लेते हैं। उन्होंने लिव लव लाफ फाउंडेशन द्वारा यूट्यूब पर एक वीडियो के द्वारा डिप्रेशन से जूझने के बारे में भी बात की।

आगे हमने इस वीडियो को लाइव लव लाफ फाउंडेशन के यूट्यूब चैनल पर ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें वायरल वीडियो10 अक्टूबर 2018 को अपलोड किया गया था। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया था,“दीपिका को अपनी कहानी साझा करने में शर्म नहीं है।

वीडियो में दीपिका को यह कहते हुए सुना जा सकता है,“मुझे सुबह बिस्तर से उठने में डर लगता था। मैं जागना नहीं चाहती थी। मुझे सोते रहने में अच्छा लगता था, क्योंकि ये उससे बचने का सबसे अच्छा तरीका था। सुबह उठना एक संघर्ष की तरह था। मुझे अच्छा नहीं लगता था। मुझे अलार्म की आवाज से डर लगता था। हां। बिस्तर से उठने में मुझे डर लगता था, क्योंकि मैं दिन का सामना करना नहीं चाहती थी। मैं अपने आसपास के लोगों से काफी डरी थी। मैं टूट जाऊंगी।”  

टाइम मैगज़ीन के साथ कई अन्य मीडिया हाउस ने 2018 में इस वीडियो पर रिपोर्ट प्रकाशित की। इन रिपोर्टों के अनुसार, विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर दीपिका पादुकोण ने डिप्रेशन से जूझने के  बारे में बात किया था। उपरोक्त तथ्यों से हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो का “पठान” से कोई लेना-देना नहीं है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल वीडियो को गलत संदर्भ के साथ फैलाया जा रहा है। वायरल वीडियो का पठान फिल्म के साथ कोई संबंध नहीं है। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण अपने डिप्रेशन के बारें में बात कर रही है,ये वीडियो 2018 की है।

Avatar

Title:क्या दीपिका पादुकोण पठान फिल्म के विरोध को देखकर दुखी होकर रो पड़ी?

Fact Check By: Drabanti Ghosh 

Result: Misleading