११ अक्टूबर २०१९ को “संजय खरे” नामक फेसबुक यूजर ने एक २० सेकंड की क्लिप अपलोड करते हुए शीर्षक में लिखा है कि “कांग्रेस MLA नसीम खान चांदिवली विधानसभा मुंबई | जिसको मुसमानों से ज्यादा हिन्दू मतदान करते है और हिन्दुओ के लिए क्या बोल रहा है देखिए और निर्माण लीजिये मुस्लिम हमारे कितने शुभचिंतक हो सकते है |”
रैली में भाषण देते हुए एक व्यक्ति का २० सेकंड की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है | क्लिप में हम प्रवक्ता को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए सुन सकते है |इस क्लिप को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाले प्रवक्ता मुंबई के चांदिवली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नसीम खान है| फैक्ट चेक किये जाने तक यह वीडियो ३९८ प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |
इस वीडियो को फेसबुक पर काफी तेजी से साझा किया जा रहा है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को “मुशैरा मीडिया” के कीवर्ड्स के माध्यम से ढूँढा, परन्तु परिणाम से हमने पाया मूल वीडियो को डिलीट कर दिया गया है | इसीलिए हमने इस विडियो का लम्बा वर्शन ढूँढा | परिणाम से हमें यह वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध मिला जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “विधायक नसीम खान का ओरिजिनल वीडियो” | १५ अक्टूबर १०२९ को अपलोड की गयी इस वीडियो के विवरण में लिखा गया है कि “वास्तव में नसीम खान ने कभी पाकिस्तान जिंदाबाद का जाप नहीं किया | यह कथन श्री श्री रविशंकर जी के एक वक्तव्य की प्रासंगिकता में किया गया था |”
इस वीडियो में हम कांग्रेस के विधायक नसीम खान को भाषण देते हुए सुन सकते है जहां वे कहते है कि “की आज यमुना के किनारे दिल्ली में, श्री श्री रविशंकर ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद लगाया, वह राजनाथ सिंह की मौजूदगी में, उनके ऊपर देश द्रोह का मुकदमा चलेगा या नहीं” |
इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि कांग्रेस के विधायक नसीम खान ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नही लगाये | इन शब्दों का उपयोग उन्होंने श्री श्री रविशंकर जी के एक वक्तव्य की प्रासंगिकता में किया था |
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को मूल वीडियो से काटकर भ्रामक तरीके से फैलाया जा रहा है | इस बात का स्पष्टीकरण देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत ने एक ट्वीट जारी किया है |
भाजपा ही राजकीय विकृति आहे. @BJP4India ची आयटी सेल ही विरोधी पक्षातील नेत्यांच्या भाषणांचे व्हिडिओ तोडून एडीट करून आपल्या पद्धतीने जनतेची दिशाभूल करत असते. @INCMaharashtra चे नेते @naseemkhaninc यांचे भाषण असेच तोडून व्हायरल केले जात आहे. या अत्यंत गलिच्छ प्रकाराचा जाहीर निषेध pic.twitter.com/9fzS4qPBZq
— Sachin Sawant (@sachin_inc) October 11, 2019
१५ अक्टूबर २०१९ को न्यूज़१८ द्वारा प्रकाशित खबर के अनुसार कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नसीम खान का फर्जी वीडियो अपलोड करने के आरोप में एक फेसबुक अकाउंट यूजर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है | उन्होंने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम १९५१ की धारा १२५ और धारा १७१ जी (चुनाव के संबंध में गलत बयान) के तहत मामला दर्ज कराया है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वायरल वीडियो मूल वीडियो का एडिट किया गया अंश है | कांग्रेस के विधायक नसीम खान ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नही लगाये | इन शब्दों का उपयोग उन्होंने श्री श्री रविशंकर जी के एक वक्तव्य की प्रासंगिकता में किया था |

Title:कांग्रेस विधायक नसीम खान के भाषण का एडिटेड वीडियो हुआ वायरल |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
