हमास समर्थकों ने तुर्की में इज़रायली वाणिज्य दूतावास पर हमला नहीं किया , वीडियो पुराना है और असंबंधित है।
इजरायल और हमास की जंग में अब तक गाजा में सात हजार से ज्यादा मौतें हो गई हैं। अब यह युद्ध सिर्फ इजरायल और हमास के बीच नहीं है। क्यूंकि इस मामले में इस्लामिक देश इजरायल के खिलाफ है और तुर्की इजरायल पर लगातार हमला बोल रहा है। इस सन्दर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि फ़िलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी इस्तांबुल में इज़रायली वाणिज्य दूतावास पर आतिशबाजी के साथ हमले की कोशिश कर रहे थे लेकिन खुद के साथ हादसा हो गया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- तुर्की में हमास समर्थक इस्तांबुल में इज़राइल वाणिज्य दूतावास पर आतिशबाजी के साथ हमला करना चाहते थे…
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें तुर्की समाचार चैनल एनटीवी पर प्रकाशित दिखाई दिया। जिसमें जानकारी दी गई है कि फतिह, इस्तांबुल में चुनाव समारोह के दौरान भीड़ के बीच आतिशबाजी हुई थी। जिसके चलते ये हादसा हुआ था। लेकिन इस घटना में किसी के भी मारे जाने की कोई खबर नहीं थी।
इस खबर को 29 मई 2023 को प्रकाशित किया गया था। इसका मतलब साफ है कि वायरल वीडियो हाल फिलहाल का नहीं है।
जांच में आगे हमें वायरल वीडियो रॉयटर्स पर अपलोड हुआ मिला । वीडियो के विवरण में कहा गया है कि 28 मई की रात राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के पुनर्निर्वाचन के आतिशबाज़ी जश्न में भाग ले एक तुर्की व्यक्ति हाथों में पटाखे फट गई।
इसके अलवा इस खबर को यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, हमास समर्थकों को तुर्की में इज़रायली वाणिज्य दूतावास पर हमला करने का ये वायरल वीडियो पुराना और असंबंधित है। जिसे झूठे दावे के साथ साझा किया जा रहा है।
Title:हमास समर्थकों ने तुर्की में इज़रायली वाणिज्य दूतावास पर हमला नहीं किया , वीडियो पुराना है और असंबंधित है।
Written By: Sarita SamalResult: False