अमेरिका में गिरफ्तार हुए ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह की मां से मिले चंद्रशेखर? नहीं,दावा फर्जी..

Misleading Social

अमेरिका के फ्लोरिडा में सड़क दुर्घटना के आरोपी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह के परिवार वालों की अपील है कि उसे कठोर सजा न दी जाए।  खबरों में बताया गया है कि इस मामले में ड्राइवर को 45 साल तक की सजा भी हो सकती है।अब इससे संबंधित सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें  भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद  एक बुजुर्ग महिला से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को फ्लोरिडा में सड़क दुर्घटना के आरोपी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह की मां से मिले।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- देख लो भाई हरजिंदर सिंह के घर पहुंचे चंद्रशेखर आजाद और है हरजिंदर सिंह की मां ने चंद्रशेखर को गले लगा कर रोने लगी

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया  परिणाम में वायरल वीडियो हमें   एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। यहां इसे 2 मई 2025 को अपलोड किया गया था। इससे ये साफ है कि वीडियो हाल ही का नहीं है। फ्लोरिडा में सड़क दुर्घटना का मामला 12 अगस्त का है जबकि ये वीडियो इससे काफी पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “नगीना सांसद और मेरी मां की खूबसूरत मुलाकात” ।

https://www.instagram.com/reel/DJJHcw8Stuw/?utm_source=ig_web_copy_link

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें कमल के  इंस्टाग्राम अकाउंट  वायरल वीडियो के अन्य कुछ तस्वीर मिली। कमल ने इस मुलाकात के कुछ और वीडियोज भी अपलोड किये थे।

https://www.instagram.com/reel/DJGTC96SBjG/?utm_source=ig_web_copy_link

हमने वायरल वीडियो में दिख रही महिला और कमल के अन्य पोस्ट के तस्वीरों का विश्लेषण किया। जिससे ये साफ है कि चंद्रशेखर आजाद से मिल रही महिला एक ही है।

हमने कमल की प्रोफाइल की पता चलता है कि वो भीम आर्मी से जुड़े हैं। वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने कमल बरारा से इंस्टाग्राम पर बात की। उन्होंने हमसे पुष्टि की कि इस वीडियो में नजर आ रहीं महिला उनकी मां हैं।  और कमल हरियाणा में “भीम आर्मी भारत एकता मिशन” के प्रदेश अध्यक्ष हैं। एक दौरे के दौरान चंद्रशेखर उनके घर आए थे और उनकी मां और परिवार  से मुलाकात की थी।इस वीडियो का अमेरिका के फ्लोरिडा में सड़क दुर्घटना के आरोपी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह से कोई संबंध नहीं है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का फ्लोरिडा में सड़क दुर्घटना के आरोपी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह की मां से मिलने का दावा फर्जी है।वायरल वीडियो में चंद्रशेखर आजाद के साथ नजर आ रहीं महिला “भीम आर्मी भारत एकता मिशन” के प्रदेश अध्यक्ष कमल बरारा की मां हैं। हरजिंदर सिंह की मां नहीं।

Avatar

Title:अमेरिका में गिरफ्तार हुए ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह की मां से मिले चंद्रशेखर? नहीं,दावा फर्जी..

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: Misleading

Leave a Reply