PLA के उत्तरी चीन में हुए ड्रिल का वीडियो अरुणाचल के पास चीनी सैन्य जमावड़े के फर्जी दावे से वायरल…

False Political

अरुणाचल प्रदेश के पास चीन के सैन्य जमावड़े के दावे से वायरल यह वीडियो, चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा किए गए युद्धाभ्यास का है।

इंटनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई सैन्य वाहनों, रोबोटिक डॉग्स, ड्रोन और हथियारों से लैस सैनिक दिखाई दे रहे हैं। साथ ही विभिन्न तरह की सैन्य गतिविधियां भी हो रही है। इसे साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह हाल का वीडियो है जहां चीन ने अरुणाचल प्रदेश के पास बड़े पैमाने पर सैन्य जमावड़ा शुरू किया है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है…

बिग ब्रेकिंग-चीन ने अरुणाचल प्रदेश के नज़दीक बड़े पैमाने पर सैन्य जमावड़ा करना शुरू कर दिया है..लेकिन मोदी से लेकर विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय तक, सब के सब मुंह सिले बैठे हैं

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में यह देखा कि वायरल वीडियो में China Global Television Network (CGTN) का वाटरमार्क मौजूद है। इसलिए हमने इसकी मदद से मूल वीडियो को ढूंढा। परिणाम में हमें CGTN Europe के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 13 नवंबर 2025 को वीडियो का पूरा वर्जन अपलोड किया हुआ मिला।इसके साथ लिखे विवरण के अनुसार, यह वीडियो चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की 78वीं ग्रुप आर्मी द्वारा किए गए सैन्य अभ्यास का फुटेज है, जो नवंबर 2025 में उत्तरी चीन के एक प्रशिक्षण मैदान में आयोजित किया गया था। यह एक लाइव-फायर ड्रिल का हिस्सा था, जिसमें रोबोटिक डॉग्स, लंबी दूरी तक उड़ने वाले ड्रोन और हाई-टेक उपकरणों का इस्तेमाल कर नई युद्ध रणनीतियों को परखने के लिए परीक्षण किया गया था।

हमें दावे से जुड़ी रिपोर्ट Bastillepost की वेबसाइट पर भी मिली। 10 नवंबर 2025 की रिपोर्ट में वायरल वीडियो को साझा करते हुए यह बताया गया है कि वीडियो PLA के युद्धाभ्यास का ही है। 78वीं ग्रुप आर्मी के सैनिक झाओ गुआंग के अनुसार, अभ्यास के दौरान सैनिकों ने रोबोटिक डॉग्स, ड्रोन जैसे आधुनिक उपकरणों का उपयोग कर नई रणनीतियों का परीक्षण किया था। 

China Military Online की वेबसाइट पर वायरल वीडियो से मिलते हुए वीडियो को पोस्ट करते हुए बताया गया है कि, यह ड्रिल एयर-ग्राउंड जॉइंट ऑपरेशन के एक नए पैटर्न में हुई थी जिसमें मानवयुक्त और मानवरहित उपकरणों के बीच कोऑर्डिनेशन को दिखाया गया था। 

PLA के युद्धाभ्यास से जुड़ी रिपोर्ट को यहां, और यहां पर भी देख सकते हैं। 

इनके अनुसार, चीनी पीएलए ग्राउंड फोर्सेज ने ड्रोन के साथ लाइव-फायर अभ्यास किया।

PIB फैक्ट चेक द्वारा 14 दिसंबर 2025 को किए गए एक्स पोस्ट ने वायरल वीडियो का खंडन करते हुए कहा यह साफ किया है कि, चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के पास बड़े पैमाने पर मिलिट्री जमावड़ा शुरू करने के दावे से वायरल यह वीडियो, असल में हार्बिन, हेइलोंगजियांग प्रांत में नॉर्दर्न थिएटर कमांड के तहत PLA की 78वीं ग्रुप आर्मी की एक ब्रिगेड की मिलिट्री एक्सरसाइज को दिखा रहा है, और इसका भारतीय सीमा पर किसी भी एक्सरसाइज से कोई लेना-देना नहीं है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो भारत-चीन सीमा अरुणाचल प्रदेश के पास सैन्य जमावड़े का नहीं है। असल में यह वीडियो PLA के उत्तरी चीन में हुए ड्रिल का है जिसे अरुणाचल प्रदेश के पास सैन्य जमावड़े का बता कर झूठे व भ्रामक दावे से साझा किया जा रहा है। 

Avatar

Title:PLA के उत्तरी चीन में हुए ड्रिल का वीडियो अरुणाचल के पास चीनी सैन्य जमावड़े के फर्जी दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply