
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष के बीच सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज का वीडियो साझा किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया गया है कि यह फुटेज गाजा के एक अस्पताल में हाल ही में हुए बमबारी हमले का है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- जागा के एक अस्पताल में हमला इंसानियत का गला घोंटने जैसा है… कुछ तो रहम करो..युद्ध सामरिक रूप से भिन्न होना चाहिए न कि खुला मानव नरसंहार।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें सीरिया के एक पत्रकार द्वारा ट्वीट किया हुआ मिला।
यहां पर सीरियाई रिपोर्टर फ़रेद अल महलूल ने वीडियो ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि ये दृश्य सीरिया के अस्पताल का है। जहां रूसी और असद बलों द्वारा बम हमला किया गया था।
इस वीडियो के टाइमस्टैम्प के आधार पर पता चलता है कि रिकॉर्डिंग 16 जुलाई 2016 को हुई थी।

हमने मिली जानकारी की मदद से वीडियो के बारे में अधिक जानकारी लेने की कोशिश की , तो वायरल वीडियो की खबर हमें अलेप्पो मीडिया सेंटर (एएमसी) यूट्यूब चैनल में मिला। वीडियो को 31 जुलाई 2016 में प्रकाशित किया गया है।
वीडियो के विवरण में कहा गया है- “अपराध का दस्तावेजीकरण करने वाले क्षण:” जुलाई के मध्य में उमर बिन अब्दुलअज़ीज़ अस्पताल को निशाना बनाकर हवाई हमला किया गया ।”

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जुलाई 2016 में, रूसी बलों ने अलेप्पो शहर के उमर बिन अब्दुल अजीज अस्पताल पर हवाई हमले किया था। रूसी और असद सेना द्वारा किए गए इन हवाई हमलों के बारे में समाचार रिपोर्ट यहां, और यहां देखे जा सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी सेना ने अलेप्पो में उमर बिन अब्दुल अजीज हॉस्पिटल के अलावा 4 और भी अस्पतालों को निशाना बनाया था। जिसने वहां के ढाई लाख निवासियों को चिकित्सा सुविधाओं से वंचित कर दिया।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि सीरिया के अलेप्पो में हुए बमबारी के पुराने वीडियो को इजरायली सेना के गाजा और फिलिस्तीन के अस्पतालों में हुए हाल के हमले का बताकर झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है।

Title:2016 में सीरिया के अस्पताल में हुए बमबारी का पुराना वीडियो गाजा का बताकर वायरल……
Written By: Sarita SamalResult: False
