बांग्लादेश को 10 बिलियन डॉलर की मदद पर सवाल उठाते ओवैसी का पुराना वीडियो हालिया व भ्रामक दावे से वायरल…

Missing Context Political

असदुद्दीन ओवैसी का बांग्लादेश पर दिया गया यह बयान हालिया नहीं है। यह एक वर्ष पुराना वीडियो है।

बांग्लादेश में 25 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या और उनके शव को जलाए जाने की घटना के बाद से भारत में भारी गुस्सा दिखाई दे रहा है। देश के अलग-अलग शहरों में हिंदू संगठनों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी बीच एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें वे केंद्र सरकार की विदेश नीति पर प्रहार करते हुए पूछ रहे हैं कि “जब बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हमले हो रहे हैं, तो भारत उन्हें बड़ी आर्थिक सहायता क्यों दे रहा है?”साथ ही वीडियो में ओवैसी 10 बिलियन डॉलर (करीब 84,000 करोड़ रुपये) की मदद का भी जिक्र कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ओवैसी का यह बयान हालिया है और वे 10 बिलियन डॉलर की मदद दिए जाने पर सवाल उठा रहे हैं। वायरल वीडियो के साथ यूज़र ने कैप्शन में लिखा है…

असदुद्दीन ओवैसी….!!!बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा काटा जा रहा है….!!!और आप बांग्लादेश को 10 बिलियन डॉलर दे रहे होविकास कार्यों के नाम पर….विकास पहले अपने देश का कर लोखुद की लूँगी फटी पड़ी हैऔर दूसरों के पतलून की चिंता करते हो….!!!बांग्लादेश में किसी की चिंता करनी है तो वहाँ के हिंदुओं की करोजिन्हें उन्मादी भीड़ मार काट रही है

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले वीडियो से की-फ्रेम लेकर रिवर्स सर्च किया। परिणाम में हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर 13 दिसंबर 2024 को प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मेल खाता हुआ वीडियो मिला। यहां पर लिखा गया है- “ओवैसी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार को चुनौती दी, जिस पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा में जवाब दिया। लोकसभा में हुई तीखी बहस के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भारत सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया। जवाब में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत ने इस मुद्दे को बांग्लादेश सरकार के समक्ष उठाया है। इस टकराव ने पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर बढ़ते तनाव को उजागर किया है।”

इसके साथ ही हमें Times Now के यूट्यूब चैनल पर 16 दिसंबर 2024 को एक वीडियो रिपोर्ट साझा किया हुआ मिला। इसमें लोकसभा में सांसद असदुद्दीन ओवैसी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के भाषण को देखा जा सकता है। 

13 दिसंबर 2024 को ANI के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो से मिलते हुए वीडियो को देख सकते हैं।

इसलिए हम सकते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी का बांग्लादेश पर दिया बयान हालिया नहीं बल्कि, एक वर्ष पुराना है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, बांग्लादेश को 10 बिलियन डॉलर की मदद को लेकर ओवैसी का पुराना वीडियो हालिया बताकर साझा किया जा रहा है। 

Avatar

Title:बांग्लादेश को 10 बिलियन डॉलर की मदद पर सवाल उठाते ओवैसी का पुराना वीडियो हालिया व भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result:Missing Context

Leave a Reply