नेतन्याहू द्वारा माइक लेने से पहले हाथ सेनेटाइज़ करने का पुराना वीडियो हालिया बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

International Misleading

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का कोविड-19 के दौरान का पुराना वीडियो फर्जी तौर पर फैलाया जा रहा है। इसका किसी भी व्यक्ति या समुदाय के प्रति व्यवहार से कोई संबंध नहीं है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि एक अरबी व्यक्ति नेतन्याहू की ओर माइक बढ़ाता है, लेकिन वह माइक लेने से पहले हैंड सेनेटाइजर से अपना हाथ साफ करते हैं और उसके बाद ही माइक लेते हैं। यूज़र्स इस वीडियो को साझा करते हुए दावा कर रहे हैं कि नेतन्याहू ने जानबूझकर ऐसा करते हुए विशेष समुदाय को आहत करने लिए एक अरब मुस्लिम शख्स से माइक लेने से पहले हाथ सेनेटाइज किए। पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा गया है…

नेतन्याहू के सामने “तेल मालिक” अमरतियों की औकात

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। परिणाम में हमें टेलीग्राम को डॉट यूके की वेबसाइट पर 24 जनवरी 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो के फ्रेम को देखा जा सकता है। इसके साथ कैप्शन लिखा था, “इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तेल अवीव में यूनाइटेड अरब अमीरात की एयरलाइन फ्लाईदुबई की फ्लाइट के उतरने पर स्वागत समारोह के दौरान इशारा करते हुए।”

इसके बाद हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन इजरायली पीएम के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला। यहां वीडियो को 26 नवंबर 2020 को पोस्ट किया गया था। इसमें देखा जा सकता है कि, एक अरबी व्यक्ति उनसे सवाल कर रहा है और जब वह अपना माइक देता है तो नेतन्याहू हैंड सेनेटाइजर मंगवाने का इशारा करते हैं। इसके बाद वे हैंड सेनेटाइज कर के माइक पकड़ते हैं। ये वीडियो कोविड-19 के वक्त का है। वीडियो में दिख रहे ज्यादातर लोगों ने अपने मुंह पर मास्क लगाया हुआ है। स्पीच शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद नेतन्याहू मास्क पहने हुए नजर आए। इस वक्त संक्रमण से बचाव के लिए लोग कई सुरक्षा उपायों को अपनाते थे, जैसे – मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, नियमित रूप से हाथों को सैनेटाइज करना आदि। 

टाइम्स ऑफ इजरायल की वेबसाइट पर 26 नवंबर 2020 को इस आयोजन से जुड़ी खबर भी पढ़ी जा सकती है। जानकारी के अनुसार, “प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बेन गुरियन एयरपोर्ट पर संयुक्त अरब अमीरात की सरकारी एयरलाइन फ्लाई दुबई की इजरायल  के लिए पहली कमर्शियल फ्लाइट का वेलकम किया था।

दरअसल विश्व स्वास्थ संगठन ने 30 जनवरी, 2020 को कोरोना वायरस को लेकर पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित की थी। इसके बाद 11 मार्च, 2020 को WHO ने आधिकारिक पर COVID-19 को ‘महामारी’ घोषित कर दिया था। 

नवंबर 2020 के इस वीडियो के आने के कुछ दिन बाद ही कोविड-19 के चलते इजरायल में तीसरा नेशनल लॉकडाउन लगा दिया गया था।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से भ्रामक है। असल में यह वीडियो साल 2020 का है, जब कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नेतन्याहू माइक छूने से पहले सावधानी के तौर पर हाथ सैनिटाइज कर रहे थे। उसी समय के पुराने वीडियो को वर्तमान में किसी विशेष समुदाय के प्रति व्यवहार से जोड़कर गलत संदर्भ में फैलाया जा रहा है।

Avatar

Title:नेतन्याहू द्वारा माइक लेने से पहले हाथ सेनेटाइज़ करने का पुराना वीडियो हालिया बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha  

Result: Misleading

Leave a Reply