आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की मुलाकात का यह वीडियो अभी के दिनों का नहीं, साल 2023 का है।

कर्नाटक कांग्रेस में मचा घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पावर-शेयरिंग फॉर्मूले पर मची तकरार को शांत करने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की ओर से पूरी ताकत झोंकी जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और कांग्रेस कोटे से कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की मुलाकात का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों नेताओं को एयरपोर्ट पर मिलते हुए दिखाया गया है। दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में चल रहे सियासी उठापठक के बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू को डीके शिवकुमार से मुलाकात के लिए भेजा है।वायरल वीडियो इस कैप्शन के साथ है…
खेला होबे अमित शाह जी ने नायडू साहब की ड्यूटी लगा दी है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें सुमन टीवी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 28 दिसंबर, 2023 को मूल वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। इससे पता चला कि शिवकुमार ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर नायडू से मुलाकात की थी।
यहीं वीडियो हमें Mango News के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। यहां पर वीडियो को 29 दिसंबर 2023 को पोस्ट किया गया था। इसके अनुसार, दोनों नेताओं ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी।
हमें ANI के एक्स पर भी यह वीडियो मिला, जिसे 28 दिसंबर 2023 में पोस्ट किया गया था।
साथ ही ईटीवी आंध्रप्रदेश के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किए गए वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, तेलुगु देशम पार्टी के चीफ चंद्रबाबू नायडू और कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार अचानक बैंगलोर एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई थी। चंद्रबाबू नायडू हैदराबाद से कुप्पम के लिए निकले और उसी समय बैंगलोर चले गए। डीके शिवकुमार कांग्रेस बनाने की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए नागपुर जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। मिलते समय दोनों नेताओं ने प्यार से हाथ मिलाया। डीके शिवकुमार चंद्रबाबू को एक तरफ ले गए और थोड़ी देर बात की। तेलुगु देशम पार्टी के सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने प्यार से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने इस मुलाकात के किसी भी पॉलिटिकल कनेक्शन से सम्बंधित होने पर इंकार किया।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और डीके शिवकुमार की मुलाकात का वायरल यह वीडियो अभी के दिनों का नहीं है। यह साल 2023 का वीडियो है जब एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी।
Title:डीके शिवकुमार और चंद्रबाबू नायडू के मुलाकात का पुराना वीडियो कर्नाटक में चल रहे सियासी बवाल से जोड़ कर हाल के दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult:Missing Context


