सरदार जी-3 फिल्म पर विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ का पुराना वीडियो फर्जी भ्रामक दावे से वायरल…

Misleading Social

बॉलीवुड में काम न करने को लेकर बात करते गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ का वीडियो हाल का नहीं सितंबर 2021 का है।

गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी-3 विवादों के बीच भयंकर रूप से घिरी हुई है। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर हैं। जिनके साथ काम करने की वजह से फिल्म का भारत में विरोध किया जा रहा है और दिलजीत दोसांझ की जमकर आलोचना की जा रही है। दरअसल पलहगाम अटैक के बाद भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट की एंट्री पूरी तरह बैन हो गई थी। ऐसे में जब हानिया आमिर के साथ दिलजीत की फिल्म आई तो इस पर खूब बवाल हुआ। फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया है और न ही फिल्म का ट्रेलर भी भारत में यूट्यूब पर मौजूद है। वहीं ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए फिल्म को लेकर आपत्ति जताई और दिलजीत को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बैन किए जाने की मांग की थी।

अब इसी घटनाक्रम के बीच इंटरनेट पर दिलजीत का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें वो यह कहते हैं कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि उन्हें बॉलीवुड में काम मिलेगा या फिर नहीं। यानी दिलजीत दोसांझ ने अब बॉलीवुड में अपने काम को लेकर दिलचस्पी न दिखाने की बात की है। यूज़र ने वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया है कि यह फिल्म सरदार जी 3 विवाद पर उनकी अपनी प्रतिक्रिया है।पोस्ट के साथ कैप्शन इस प्रकार है…

बॉलीवुड एसोसिएशन ने कथित तौर पर दिलजीत दोसांझ पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है। इसके जवाब में दिलजीत ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड से कोई मतलब नहीं है। बॉलीवुड में काम करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं हैजिससे यह स्पष्ट होता है कि उन्हें इंडस्ट्री के दबाव से कोई फर्क नहीं पड़ता और वे वही करेंगे जो उन्हें सही लगेगा

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की जांच में कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें रेडिट पर 4 साल पहले अपलोड किया गया यहीं वीडियो मिला। वीडियो में दिलजीत दोसांझ FC Front Row Unstoappable सीरीज में अनुपमा चोपड़ा के साथ बातचीत करते हुए दिखाई देते हैं। इससे इतनी बात यहीं स्पष्ट होती है कि वीडियो हाल का बिलकुल भी नहीं है। 

फिर हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन फिल्म कंपेनियन स्टूडियो नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला जो 20 सितम्बर 2021 का है। वीडियो में दिलजीत फिल्मों की शूटिंग के दौरान अपने कैजुअल रवैये के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दिखाई देते हैं न कि किसी विवाद पर प्रतिक्रिया देते हैं। वीडियो में 23:36 मिनट के फ्रेम पर दिलजीत फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ में अपने अभिनय और उसकी तैयारी को लेकर अनुभव शेयर करते हैं , जिसमें वे बताते हैं कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही अपने किरदार को शूट कर लिया था। इस पर अनुपमा चोपड़ा कहती हैं कि बॉलीवुड में अब ऐसे काम नहीं होता, तो वे जवाब में कहते हैं, “मेरा प्यार म्यूजिक है, मुझे म्यूजिक बनाने से कोई रोक नहीं सकता, बॉलीवुड में काम मिले या न मिले मुझे रत्तीभर परवाह नहीं है।”

हमें और सर्च करने पर 20 सितंबर, 2021 को फिल्मफेयर की वेबसाइट पर उनके इंटरव्यू के बारे में प्रकाशित एक समाचार रिपोर्ट भी मिली। 

लेकिन हमें हाल की ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें फिल्म पर विवाद के बाद दिलजीत दोसांझ द्वारा बॉलीवुड में काम न करने की इच्छा जताने वाले दावे से संबंधित खबर प्रकाशित की गई हो। 

हां हमें बीबीसी की एक रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार, दिलजीत दोसांझ ने अपनी नई फिल्म का बचाव किया और कहा कि “फरवरी में फिल्मांकन के दौरान दोनों देशों के बीच सब कुछ ठीक था। जब फिल्म बन रही थी, तब स्थिति ठीक थी।“ “उसके बाद, बहुत सी चीजें हुईं… जो हमारे हाथ में नहीं थीं।” “पहलगाम हमले के बाद भारत और पाक के बीच बदले हालत को देखते हुए निर्माताओं ने फैसला किया कि फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो पाएगी, लेकिन इसे विदेशों में रिलीज किया जा सकता है।”

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, दिलजीत दोसांझ के वायरल वीडियो का फिल्म ‘सरदार जी 3’ विवाद पर हालिया प्रतिक्रिया बताने जैसे दावे से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो 2021 के एक इंटरव्यू का है, जिसमें वो अपनी एक फिल्म पर काम के अनुभव को लेकर बात कर थें। उसी वीडियो को हालिया बता कर भ्रामक दावे से साझा किया जा रहा है।

Avatar

Title:सरदार जी-3 फिल्म पर विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ का पुराना वीडियो फर्जी भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha  

Result: Misleading