अजीत डोभाल का ISI पर 11 साल पुराना वीडियो हालिया गलत संदर्भ में वायरल किया जा रहा है।

दिल्ली के लाल किला इलाके में 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट की जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, और जांच एजेंसियां इस नेटवर्क के पीछे के लोगों की तलाश में जुटी हैं। इसी संदर्भ में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की एक वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसमें वे कहते है कि, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारत में इंटेलिजेंस के काम के लिए हिंदुओं को मुसलमानों से ज्यादा भर्ती किया है। यूज़र्स वीडियो को हाल का समझ कर इस कैप्शन के साथ शेयर कर हैं…
भारत में ISI के जासूसी नेटवर्क ने मुसलमानों से ज़्यादा हिंदुओं को भर्ती किया है — अजीत डोभाल, मोदी सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो को गूगल पर संबंधित कीवर्ड से खोजना शुरू किया। परिणाम में हमें यह वीडियो Australia India Institute नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 11 मार्च 2014 को अपलोड किया गया था। वीडियो टाइटल में ‘Ajit Doval: The Challenge of Global Terrorism’ लिखा था। हमने पाया कि इस पूरे वीडियो में अजीत डोभाल वैश्विक आतंकवाद की चुनौती और उससे निपटने की रणनीतियों से जुड़े मुद्दे पर अपनी बात रख रहे थें। तभी वीडियो में 1:04:02 के 1:04:30 के टाइमफ्रेम के बीच वायरल वीडियो वाला हिस्सा आता है, जिसमें वह कहते हैं, “अब मैं आपको एक छोटी सी बात बताता हूं, पाकिस्तान की ISI ने इंटेलिजेंस के लिए भारत से जितने लोगों को भर्ती किया है उसमें मुस्लिमों से अधिक हिंदूओं की संख्या है। ऑफिशियल सीक्रेट से जुड़े 1947 से लेकर अब तक जो केस दर्ज हुए हैं उन सभी 4,000 से अधिक मामलों में 20% से भी कम मुस्लिम हैं।”
गौरतलब है कि अजीत डोभाल को मई 2014 में भारत का (NSA) नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर नियुक्त किया गया था। और यह वीडियो उनके NSA चीफ नियुक्त होने के पहले से ही मौजूद है। इसलिए साफ़ होता हो कि उनका वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से पता चलता है कि, अजीत डोभाल का पाक की खुफिया एजेंसी ISI में हिंदुओं की भर्ती वाला वायरल वीडियो अभी के दिनों का नहीं है, बल्कि 11 साल पुराना है। उनके पुराने वीडियो को अभी के संदर्भ में फैलाया गया है।
Title:NSA चीफ अजीत डोभाल ने ISI की तरफ से भारत में इंटेलिजेंस के कामों के लिए हिंदुओं की भर्ती वाला बयान हाल में नहीं दिया, 11 साल पुराना है वायरल वीडियो…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult:Missing Context


