क्या सच में पाकिस्तान की संसद में गधा घुस आया था ? पढ़े पूरी सच्चाई…

Altered Political

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गधा पार्लियामेंट में घुसकर लोगों को गिरा रहा है, जबकि वहां काम चल रहा था। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तानी पार्लियामेंट का है।

वीडियो के कॅप्शन में लिखा है की …

पाकिस्तान की संसद में घुसा गधा लोग बोले “पटवारी आ गया”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

रिवर्स इमेज सर्च करने पर स्पष्ट हुआ कि वायरल वीडियो एआई की मदद से तैयार किया गया है।

‘ब्रेकिंग पॉइंट’ नामक यूज़र ने यह वीडियो 15 अक्टूबर 2024 को टिकटॉक पर साझा किया था।

वीडियो के कैप्शन में भी इस बात का उल्लेख है कि यह वीडियो एआई तकनीक के माध्यम से बनाया गया है।

आर्काइव

‘ब्रेकिंग पॉइंट’ नाम के इस टिकटॉक अकाउंट पर संसद में गधे दिखाने वाले कई वीडियो शेयर किए गए हैं।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच से यह स्पष्ट है कि, वायरल वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है। पाकिस्तान की पार्लियामेंट में गधा घुसने की कोई घटना नहीं हुई है। यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रहा है।

Avatar

Title:क्या सच में पाकिस्तान की संसद में गधा घुस आया था ? पढ़े पूरी सच्चाई…

Fact Check By: Sagar Rawate  

Result: Altered