वायरल हो रहा दावा कि पाकिस्तान महिला टीम ने भारत के साथ हालिया मैच के दौरान पिच पर डियोड्रेंट छिड़का पूरी तरह फर्जी है। कीड़ों के झुंड आने की वजह से वे कीटनाशक का इस्तेमाल कर रही थीं।

अभी हाल हमें आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। इसमें भारत ने 88 रन से पाकिस्तान को हरा दिया था। इसी मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान की महिला खिलाड़ियों को मैदान में स्प्रे मारते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी महिला टीम मैदान पर इसलिए दवा छिड़कती हुई नजर आई, ताकि भारतीय महिला खिलाड़ियों को चक्कर आ जाए। इस दौरान उन्होंने अंपायर तक की भी बात नहीं सुनी। पोस्ट शेयर करने वाले यूज़र ने यह कैप्शन लिखा है…
भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच के दौरान पाकिस्तानी महिला टीम मैदान पर किसी तरह की दवा छिड़कती हुई पकड़ी गई ताकि भारतीय महिला खिलाड़ियों को चक्कर आ जाए। अंपायरों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। पाकिस्तानी महिला टीम की घिनौनी हरकत
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। परिणाम में हमें इससे संबंधित एक मीडिया रिपोर्ट मिली, जिसे हिदुस्तान टाइम्स के हवाले से 5 अक्तूबर को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट में लिखा था “रविवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान महिला विश्व कप 2025 के मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला, जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कीड़ों के झुंड के कारण खेल को कुछ देर के लिए रोक दिया। इसके बाद कप्तान फ़ातिमा सना ने कीड़ों से अकेले ही मुकाबला किया। हालाँकि उनके “कीट नियंत्रण” के प्रयास कीड़ों को दूर रखने में नाकाम रहे।

हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट न्यूज 18 की वेबसाइट पर भी मिली, जिसे 6 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित किया गया था। इसके अनुसार, आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाक के बीच मुकाबला हुआ था जो कोलंबो में रविवार 5 अक्टूबर को खेला गया था। मुकाबले के दौरान मच्छरों के हमले की वजह से 15 मिनट के लिए मैच को रोकना पड़ा। इन मच्छरों पर नियंत्रण करने के लिए पूरे ग्राउंड में धुएं का स्प्रे किया गया था।
हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट न्यूज 24 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। इसमें बताया गया है कि दोनों टीमें मच्छरों से परेशान थी। पाकिस्तान की टीम मैदान पर स्प्रे डालकर मच्छर और कीड़ों को भगा रही थी। इस बीच मैच को 15 मिनट के लिए रोकना भी पड़ा था, ताकि ग्राउंड पर धुएं के जरिए इन्हें काबू किया जा सके।
फिर हमें दावे से जुड़ी रिपोर्ट लाइव हिंदुस्तान और दैनिक जागरण की वेबसाइट पर भी मिली। इनमें बताया गया है कि “पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच की शुरुआत से ही मच्छरों ने खेल में परेशानी पैदा की और खिलाड़ियों को दिक्कत आई। कैमरे पर मच्छरों का झुंड साफ तौर पर दिख रहा था और पता चल रहा था कि इससे कितनी परेशानी हो सकती है। एक समय तो ऐसा आया जब मैच को रोकना पड़ा। लगातार हो रही परेशानी को देखते हुए आयोजकों ने मच्छर भगाने वाली मशीन को मंगवाया, जिससे धुआं करके मच्छरों को भगाया जाता है। इसी कारण मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। 34वें ओवर के मैच मैच को रोका गया और खिलाड़ियों को बाहर बुलाकर बग स्प्रे पूरे मैदान पर छिड़का गया।”

इसलिए साफ़ होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा असत्य और भ्रामक है। क्यूंकि मैदान में कीड़े और मच्छरों की वजह से खिलाड़ियों को परेशानी हो रही थी। जिसके कारण खिलाड़ी उन्हें भगाने के लिए स्प्रे कर रहे थे।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि पाकिस्तान महिला टीम ने भारत के साथ हालिया मैच के दौरान पिच पर किसी तरह का स्प्रे नहीं छिड़का था। बल्कि कीड़ों के झुंड आने की वजह से वे कीटनाशक का छिड़काव कर रही थीं, जिसे गलत रूप में फेक दावे के साथ फैलाया जा रहा है।

Title:महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत- पाक मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी का स्प्रे करने वाला वीडियो फर्जी व भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Misleading
