दुबई एयरशो में इंडियन एयरफोर्स के नाम पर इटली में हुए एयरशो का वीडियो वायरल किया जा रहा है।

अभी हाल ही में 21 नवंबर 2025 को दुबई में अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना का एक तेजस लड़ाकू विमान दुबई में एयरशो के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में पायलट नमांश स्याल की मौत हो गई। हादसा इतनी जल्दी हुआ कि पायलट नमांश को विमान से बाहर निकलने तक का मौका ही नहीं मिला। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर आसमान में तीन रंगों की पट्टी बनाकर शानदार करतब दिखाते एक एयर क्राफ्ट का वीडियो वायरल हुआ है। यूजर इसे साझा करते हुए यह दावा कर रहे हैं कि यह हाल में हुए दुबई एयर शो में इंडियन एयरफोर्स के प्रदर्शन का वीडियो है। वहीं वीडियो के साथ यह कैप्शन लिखा हुआ है…
दुबई एयरशो में इंडियन एयरफोर्स ने ऐसा दम दिखाया कि पूरा स्टेडियम खड़ा होकर तालियाँ बजाने लगा! सटीकता, ताकत, स्पीड और स्किल — यही कारण है कि IAF को दुनिया की सबसे शक्तिशाली एयरफोर्स में गिना जाता है।आज का शो सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं… बल्कि भारत की हवाई शक्ति का गर्जन था! गर्व है कि हम उस देश के नागरिक हैं जिसकी एयरफोर्स आसमान को भी अपना मैदान बना देती है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। परिणाम में हमें mr.ytubevlog नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। यह पर वीडियो को 29 जून 2025 को साझा किया गया है। इसके साथ ही लिखा है कि इटली के जेसोलो में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला एक लोकप्रिय कार्यक्रम।
फिर हमें Stefa Val नाम के यूट्यूब चैनल पर इसी वीडियो का लंबा वर्जन देखने को मिला, जिसे 29 जून 2025 को साझा किया गया था। कैप्शन के अनुसार, यह फ्रेचे ट्राइकोलोरी जेसोलो एयर शो 2025 का वीडियो है।
और पड़ताल किए जाने पर हमें यूरोपियन एयर शो के फेसबुक अकाउंट से भी अपलोड की गई एक तस्वीर में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य दिखाई दिए।

साथ ही हमें प्राप्त हुई यूरोपियन एयर शो की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के से पता चला कि, इस एयर शो को लेकर एक रिव्यू किया गया था। 28 जून 2025 को जेसोलो एयर शो का आयोजन हुआ था। जो एयर शो जेसोलो सिटी द्वारा किया गया था। इस एयर शो के अंत में परंपरा के अनुसार फ्रेचे ट्राईकलरी का प्रदर्शन किया गया था। इटालियन एरोबेटिक टीम के 8 विमानों (7 फॉर्मेशन में और 1 सोलो पायलट वाला) ने शो के करतब की प्रस्तुती दी थी।
इसके अलावा Jesolo Tourism नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में वायरल वीडियो से मिलते हुए दृश्य देखे जा सकते हैं।
वहीं इस एयर शो की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी के अनुसार, इस साल 27 से 28 जून 2025 को इस इवेंट का सफल आयोजन किया गया था। Jesolo के समुद्र तट पर इस प्रदर्शन को देखने के लिए दो दिनों में लगभग 4 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था। इसमें हम वायरल वीडियो वाले एक स्क्रीनशॉट को इस्तेमाल किया हुआ देख सकते हैं।

निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, वायरल वीडियो दुबई में हाल में हुए एयरशो का नहीं है। यह इटली के एयर शो का वीडियो है जिसे जून महीने में इटली के जेसोलो में आयोजित किया गया था। इसे दुबई में हुए एयरशो का बता कर भ्रामक दावा किया गया है।
Title:इटली के जेसोलो शहर में हुए एयर शो का वीडियो, दुबई में इंडियन एयरफोर्स के शो का बता कर भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False


