यह वीडियो ईरान से नहीं है बल्कि सीरिया के अलेप्पो शहर का है, जब सरकार की सेना और कुर्द बलों के बीच झड़प के दौरान इसे रिकॉर्ड किया गया था।

ईरान में सरकार के खिलाफ हालिया हुए प्रदर्शन से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसमें सैन्य गाडी से फायरिंग होते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि ईरान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों पर अब सरकार फायरिंग करा रही है।यूज़र ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है…
ईरान में हिजाब से आजादी के लिए प्रदर्शन किया जाता है और उन पर गोलियों से बौछार हो रहा है। मियां खिलाफ और रिहाना चुप क्यों है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल लेंस से रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यहीं वीडियो अल-अमारा समाचार नाम के एक फेसबुक पेज पर 10 जनवरी को शेयर किया हुआ मिला। यहां इस वीडियो को अलेप्पो शहर का बताते हुए शेयर किया गया है।
https://www.facebook.com/share/v/1G8w9muYHH
आगे हमें यहीं वीडियो FRANCE24 के रिपोर्टर वासिम नसर के एक्स हैंडल पर 10 जनवरी 2026 को शेयर किया हुआ मिला। कैप्शन में लिखा था,”सीरिया के अलेप्पो शहर में एक ZU-23 की मौजूदगी भी ट्रैफिक को नहीं रोक पा रही है।”
अलेप्पो के मोहम्मद ईद अलसेख में रहने वाले एक शख्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘एक अविश्वसनीय दृश्य: गोलीबारी के समय एक आम नागरिक की कार सड़क पार कर रही।’
https://www.facebook.com/reel/904643365421636
सीरिया नाम के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो 10 जनवरी 2026 को अपलोड किया गया है। यहां दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो सीरिया का है।
आगे सर्च करने पर हमें मीडिया रिपोर्ट्स मिली, जिनसे पता चलता है कि 6 जनवरी 2026 से अलेप्पो के कुर्द-बहुल इलाकों में सीरियाई सेना और कुर्दिश-नेतृत्व वाली SDF के बीच झड़प शुरू हो गई थीं।
11 जनवरी 2026 को सीरियन ट्रांजिशनल सरकार और एसडीएफ के बीच सीजफायर एग्रीमेंट हुआ। अलेप्पो के गवर्नर अज्जाम अल गरीब और SDF कमांडर मजलूम अवदी ने इसकी पुष्टि की। इसके बाद 11 जनवरी 2026 तक SDF के आखिरी सभी लड़ाकों को बसों से शहर के बाहर उत्तर-पूर्व के क्षेत्र में भेजा गया।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सीरिया में गोलीबारी के वीडियो को ईरान में हालिया प्रदर्शन से जोड़कर भ्रामक दावे से साझा किया गया है।
Title:ईरान में प्रदर्शनकारियों से जोड़ते हुए फायरिंग के हवाले से सीरिया का वीडियो वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False


