तेलगांना में फर्जी वोटर आईडी के वीडियो को बंगाल का बता कर भ्रामक दावा वायरल…

False Political

वायरल वीडियो को पश्चिम बंगाल का बताना भ्रामक है। वीडियो का मूल स्थान तेलंगाना है, जहाँ BRS नेता टी. हरीश राव ने कांग्रेस पर फर्जी वोटरकार्ड बनाने का आरोप लगाया था।

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान नदिया जिले के नवद्वीप में नाले से करीब 50 वोटर आईडी कार्ड मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस तथा विपक्षी दल भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी संदर्भ से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से साझा किया जा रहा है कि,जिसमें बड़ी मात्रा में कई थैलों में पहचान पत्र भरे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि, यह पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठियों के बरामद फेक वोटरकार्ड हैं। यूज़र ने कैप्शन में लिखा है…

असली चोर अब बोल जोर से।**चोर चोर चिल्लाने वालों की चोरी देखिए।**बंगाल में दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है, एक एक घुसपैठियों के पास 50-50 वोटर आईडी कार्ड

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में कीवर्ड की मदद से सर्च करना शुरू किया। परिणाम में हमें 10 नवंबर 2025 को प्रकाशित सियासत की रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो से मिलती हुई एक तस्वीर को पोस्ट किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व वित्त मंत्री और सिद्दीपेट विधायक टी हरीश राव ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेताओं के साथ सोमवार, 10 नवंबर को तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात की। इसके साथ ही सबूत पेश भी किए कि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने जुबली हिल्स उपचुनाव के लिए कथित तौर पर फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाए थे। शिकायत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के लिए चुनाव नियमों का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने एक बार फिर निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की शीघ्र तैनाती की मांग की।

हमें इसी रिपोर्ट में सियासत डेली के हवाले से एक एक्स पोस्ट भी मिला। इसमें साझा किए गए वीडियो में BRS सिद्दीपेट के MLA टी. हरीश राव मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जुबली हिल्स उपचुनाव के लिए नकली वोटर ID कार्ड बनवाने के आरोप लगा रहे हैं।

हमें न्यूज 18 तेलगू के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया वायरल वीडियो मिला, जिसे 10 नवंबर 2025 को अपलोड किया गया था। इसके साथ लिखे कैप्शन के अनुसार, हरीश राव ने फर्जी मतदाता पहचान पत्र घोटाले का पर्दाफाश किया।

हमें इस संदर्भ में इंडिया टुडे की भी रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना में जुबली हिल्स उपचुनाव के दौरान बोगस वोटिंग के लिए बड़ी संख्या में नकली वोटर ID कार्ड तैयार करवाए। पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी, जिसमें कथित गड़बड़ी के वीडियो सबूत पेश किए गए थें।

वायरल दावे से सम्बंधित रिपोर्ट्स को यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। जिनके हवाले से स्पष्ट होता है कि इस वीडियो का बंगाल से कोई संबंध नहीं है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। यह बंगाल का नहीं बल्कि तेलंगाना का वीडियो है।

Avatar

Title:तेलगांना में फर्जी वोटर आईडी के वीडियो को बंगाल का बता कर भ्रामक दावा वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply