अमेरिकी सेना के पुराने सैन्य प्रदर्शन का वीडियो अमेरिका द्वारा वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़े जाने के दावे से वायरल…

False International

अमेरिका द्वारा वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़े जाने के नाम पर असंबंधित वीडियो फैलाया जा रहा है।

बीते 3 जनवरी को अमेरिका ने वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास पर हमला करते हुए वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार किया था। इसी संदर्भ से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है,जिसमें कुछ सैनिकों को एक बिल्डिंग पर उतरते हुए दिखाया गया है जो वहां पर गोलीबारी करते हुए भी नजर आते हैं। यह वीडियो साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि वेनेज़ुएला में अमेरिका ने इस तरह से सैन्य कार्रवाई करते हुए मादुरो की गिरफ्तारी कराई। वायरल वीडियो को इस कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है…

वेनेजुएला ने USA कंपनियों को मनमाने तरीके से तेल देने से मना कर दिया तो अमेरिका ने सेना भेजकर राष्ट्रपति को ही अरेस्ट कर लिया

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम को लेकर गूगल लेंस से सर्च किया। परिणाम में हमें Fox News के एक्स हैंडल पर 11 जून 2025 को शेयर किया हुआ यहीं वीडियो मिला। इसके साथ लिखे कैप्शन के अनुसार, वीडियो उत्तरी कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग का और अमेरिकी स्पेशल फोर्स के वर्षगांठ के अवसर के दौरान का है।

हमें यहीं वीडियो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की डिप्टी डायरेक्टर ऑफ कम्युनिकेशंस Margo Martin के आधिकारिक एक्स हैंडल पर 11 जून 2025 को शेयर किया हुआ मिला। इससे इतनी बात तो यहीं साफ़ हो जाती है कि यह वीडियो अभी के दिनों का नहीं है।

इस बारे में और खोज के दौरान हमें यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस के आधिकारिक मिलिटरी मीडिया प्लेटफॉर्म DVIDS की वेबसाइट पर इसकी एक वीडियो क्लिप मिली। इसमें हम वायरल वीडियो वाले विजुअल के साथ डोनाल्ड ट्रंप को भी देख सकते हैं।

इस आधार पर खोज करने के दौरान हमें मिली मीडिया रिपोर्ट्स से यह पता चला कि अमेरिकी सेना ने 250वीं वर्षगांठ के अवसर पर 10 जून 2025 को यूएस आर्मी की स्पेशल ऑपरेशंस कमांड और XVIII एयरबोर्न कॉर्प्स ने नॉर्थ कैरोलाइना के फोर्ट ब्रैग में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने शक्ति प्रदर्शन किया था। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने मंच पर खड़े होकर भाषण दिया था। 

हमें इस कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीर अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय द वाइट हाउस की वेबसाइट पर भी मिली। इनमें हमें वायरल वीडियो वाले दृश्य भी दिखाई दिए।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असल में यह वीडियो अमेरिका द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़े जाने का नहीं है बल्कि, जून 2025 में अमेरिकी सेना द्वारा किए गए एक सैन्य प्रदर्शन के दौरान का वीडियो है।  

Avatar

Title:अमेरिकी सेना के पुराने सैन्य प्रदर्शन का वीडियो अमेरिका द्वारा वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़े जाने के दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply