लेबनान में हुई गोलीबारी का वीडियो जयपुर का बताकर वायरल…

False Social

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर तीन गाड़ियां और कुछ लोगों को गोलीबारी करते हुए देखा जा सकता है। इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये जयपुर के जगतपुरा एयरपोर्ट का वीडियो है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- जयपुर एयरपोर्ट जगतपुरा रोड पर हुई फायरिंग आपसी रंजिश को लेकर कर खूनी संघर्ष ।

https://archive.org/details/20-facebook_20251030

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की  क्लिप हमें इंस्टाग्राम पोस्ट  पर मिली। क्लिप में एक सीसीटीवी फुटेज है जिसकी तारीख 12 अक्टूबर 2025 दी गई है।

पोस्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, “दामौर-अल-सादियात रोड पर वांटेड की तलाश के दौरान घात लगाकर किए गए हमले में माउंट लेबनान के एक अधिकारी और एक कर्मचारी घायल हो गए।”

मिली जानकारी से आगे खोज करने पर  हमें  LebanOn Screen नाम के फेसबुक पेज पर भी वायरल वीडियो मिला।13 अक्टूबर को इस वीडियो को दामौर-अल-सादियात रोड पर हुई गोलीबारी का बताया गया है। 

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- अन्नाहार: माउंट लेबनान इंटेलिजेंस यूनिट के एक अधिकारी और एक सदस्य दामौर-सादियात रोड पर एक वांछित व्यक्ति का पीछा करते समय घायल हो गए, जहाँ गश्ती दल पर  हमला किया गया था।

Al Arabiya Lebanon ने भी अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि,”दामौर-सादियात रोड पर वांछितों की तलाश के दौरान माउंट लेबनान सर्वेक्षण का एक अधिकारी और एक कर्मचारी घायल हो गए।“

इसके अलावा हमें 1 अक्टूबर को मास्को न्यूज के एक्स हैंडल पर भी इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली है।  वीडियो को दामौर-अल-सादियात रोड पर हुई गोलीबारी का बताते हुए पोस्ट किया गया है। निम्न में लिंक देखें।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, लेबनान में करीब दो हफ्ते पहले हुई गोलीबारी के वीडियो को जयपुर का बताकर वायरल किया जा रहा है।

Avatar

Title: लेबनान में हुई गोलीबारी का वीडियो जयपुर का बताकर वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False

Leave a Reply