वायरल वीडियो साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव का है, तब काराकाट सीट से चुनावी मैदान में कूदे पवन सिंह के लिए खेसारी लाल यादव ने प्रचार किया था।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ऐसे में बात करें छपरा विधानसभा सीट की तो यहां पर 6 नवंबर को वोट डाले जायेंगे। इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर भोजपुरी अभिनेता शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। खेसारी लाल यादव से जोड़ कर इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ भोजपुरी गायक व कलाकार पवन सिंह दिखाई दे रहे हैं।वीडियो किसी जगह पर प्रचार का है जहां खेसारी और पवन सिंह दोनों ही एक साथ नज़र आ रहे हैं। यूज़र्स वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि पवन सिंह खेसारी लाल के लिए चुनाव प्रचार करने छपरा पहुंचे हैं।यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है…
दो भाई दोनों तबाहीखेसारी लाल का चुनाव प्रचार करने पहुंचे पवन सिंह
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें हमें वीडियो के ऊपर एक कोने में ‘आरती न्यूज लाइव‘ लिखा हुआ दिखाई दिया। इसे आधार बना कर खोज करने पर आरती न्यूज लाइव के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। 28 मई 2024 को अपलोड किए गए इस वीडियो में हम 4:20 मिनट के बाद वायरल क्लिप को देख सकते हैं। जबकि कैप्शन में यह लिखा था, “पवन सिंह खेसारी लाल हेलीकॉप्टर द्वारा साथ में सभा करते हुए नासरीगंज से लाइव पांच जगह सभा।“
हमें ‘आरती न्यूज लाइव‘ के फेसबुक चैनल पर भी 28 मई 2024 को वायरल वीडियो का विस्तृत संस्करण शेयर किया हुआ मिला। इसमें हम देख सकते हैं कि वायरल वीडियो में दिखाई देने वाला रिपोर्टर लाइव रिपोर्टिंग कर रहा है।
इस संबंध में हमें 28 मई 2024 को छपी रिपब्लिक भारत की वेबसाइट पर रिपोर्ट मिली। इसके अनुसार, लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले 28 मई को पवन सिंह के साथ खेसारी लाल ने काराकाट के विभिन्न इलाकों में जनसभा की। इस दौरान दोनों ने हेलीकॉप्टर से 5 अलग अलग सभास्थलों पर जनसभाएं की थीं।
इस बारे में लाइव हिंदुस्तान के रिपोर्ट भी देखे जा सकते हैं, जिसे 28 मई 2024 को प्रकाशित किया गया था। पता चलता है कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में काराकाट सीट से उम्मीदवार पवन सिंह के लिए खेसारी लाल यादव चॉपर से चुनाव प्रचार करने पहुंचे थें।
इसके अलावा हमें बिहार तक के फेसबुक पेज पर भी 28 मई 2024 को वायरल वीडियो से संबंधित खबर पोस्ट की हुई मिली। इसके अनुसार, खेसारी लाल काराकाट में पवन सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे थें।
हालांकि काराकाट लोकसभा सीट पर महागठबंधन के राजा राम कुशवाहा ने निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह को हरा दिया था।
हालांकि हमने इस खबर के बारे में भी खोज की क्या वाकई पवन सिंह खेसारी लाल यादव के लिए चुनाव प्रचार करने छपरा पहुंचे। लेकिन हम ऐसे किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंचे जो वायरल दावे की पुष्टि करता हो।
वहीं इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद ने छपरा विधानसभा सीट से खेसारी लाल यादव को टिकट दिया है। जबकि भाजपा से यहां से छोटी कुमारी को टिकट दिया गया है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो अभी के दिनों का नहीं बल्कि एक साल पुराना है। यह वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान का है जब पवन सिंह ने काराकाट सीट से चुनाव लड़ा थाा और खेसारी उनके चुनाव प्रचार में पहुंचे थे। उसी समय के वीडियो को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जोड़ा जा रहा है।
Title:पवन सिंह ने छपरा से चुनाव लड़ रहे खेसारी के लिए नहीं किया है प्रचार, लोकसभा चुनाव 2024 के समय का वीडियो अभी के चुनाव से जोड़ कर भ्रामक दावे से वायरल …
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Missing Context


