
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रचार कर रहे एक प्रत्याशी को जूतों की माला पहनाते हुए दिखाया गया है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान एक व्यक्ति ने भाजपा प्रत्याशी को जूते की माला पहनाई गई ।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- वैसे ये गलत बात है,,किसी प्रत्याशी का अपमान न करें,वोट चाहे न दे,bjp प्रत्याशी को जूते की माला से स्वागत कर दिया बिहार में,हम इसका समर्थन नहीं करते।
https://archive.org/details/20-facebook-2_202510
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की क्लिप हमें न्यूज एजेंसी ANI पर मिली। वीडियो को 20 नवंबर 2018 को पोस्ट किया गया है। इससे ये साफ है कि वीडियो हाल ही का नहीं है।

वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि ‘मध्य प्रदेश के नागदा में एक आदमी ने बीजेपी विधायक और उम्मीदवार दिलीप शेखावत का जूतों की माला पहनाकर स्वागत किया।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें लाइव हिन्दुस्तान के यूट्यूब चैनल पर वीडियो रिपोर्ट मिली। 20 नवंबर 2018 को अपलोड खबर के अनुसार, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नागदा-खाचरौद विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिलीप सिंह शेखावत को एक व्यक्ति ने जूतों की माला पहना दी।

वहीं हमें इस घटना के बारे में एनडीटीवी की भी वर्ष 2018 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है, ‘मध्य प्रदेश के नागदा में बीजेपी विधायक और उम्मीदवार दिलीप शेखावत को ऐसे ही एक शख्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा।
दरअसल, बीजेपी विधायक और उम्मीदवार दिलीप शेखावत नागदा में चुनाव प्रचार में जुटे थे, तभी एक शख्स ने उनके गले में जूतों की माला पहना दी। पहले तो विधायक समझ नहीं पाते हैं और वह माला पहन लेते हैं, मगर बाद में जैसे ही उन्हें लगता है कि शख्स ने जूते की माला पहनाई है, वह आग बबूला हो जाते हैं और उस शख्स पर टूट पड़ते हैं।’

बीजेपी नेताओं को जनता के विरोध-
बतादें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच कई बीजेपी नेताओं को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा है । वहीं विपक्ष के नेता भी जनता की इस नाराजगी को झेल चुके हैं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो बिहार में बीजेपी प्रत्याशी को जूते की माला पहनाए जाने का नहीं है। यह वीडियो 2018 में मध्य प्रदेश की घटना का है।जहां बीजेपी उम्मीदवार दिलीप शेखावत को एक शख्स के गुस्से का सामना करना पड़ा था।
 
					  Title:मध्य प्रदेश में 2018 में BJP नेता को जूते की माला पहनाने का वीडियो बिहार का बताकर वायरल….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False



 
						 
						