
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की कथित बेटी के नाम पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें एक महिला की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए दावा किया गया कि मोहन भागवत की बेटी रवीना को एक मुस्लिम शख्स से प्यार हो गया है। इस पोस्ट को सच समझकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- पापा पूरे दिन हिन्दू राष्ट्र बनाने कि बात करते हैं ओर मुस्लिम मुक्त देश बनाने कि बात करते है लेकिन बेटी अब्दुल रईस खांन को दिल दे बैठी है…।जी हाँ ये आरएसएस के प्रमुख सदस्यों मे से एक मोहन भागवत की बेटी है जो अब्दुल से शादी करने कि जिद कर बेटी है। रवीना शर्मा रसिया से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी तो वही पर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे केरल के रईस खांन से इनका अटूट रिश्ता बन गया है।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में इस तस्वीर की खबर हमें भंवर खटाना नाम के एक इंस्टाग्राम पर मिली। यूजर ने इसके साथ कोई जानकारी नहीं शेयर की है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें ‘@thedimpleahuja‘ नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला जिस पर वायरल फोटो से मिलते-जुलते कई वीडियो मौजूद हैं। इनमें वही महिला दिख रही है और उसने वही कपड़े पहने हुए हैं।ये अकाउंट डिंपल आहूजा नाम की महिला का है जो गुजरात की एक ब्यूटीशियन हैं।
वो ‘Nailed It’ नाम के लग्जरी सैलून ब्रांड की फाउंडर व सीईओ भी हैं।
इनके हैंडल पर 3 जनवरी को हमें कई ऐसी रील मिली, जिसमें उन्होंने वही ड्रेस पहनी हुई है, जैसा कि वायरल पोस्ट की तस्वीर में दिखाया गया है। इन रील्स को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
https://www.instagram.com/reels/DTCyDxOjdNP
हमें डिंपल आहूजा के एक फैन अकाउंट पर वो वीडियो भी मिल गया जिससे वायरल फोटो ली गई है।
https://www.instagram.com/reels/DTICQ1QjG0n
हमने इस बारे में जानकारी पाने के लिए डिंपल के मैनेजर मयूर से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि डिंपल गुजरात के बड़ौदा की रहने वाली हैं और उनका मोहन भागवत के परिवार से कोई लेना-देना नहीं है।
मोहन भागवत अविवाहित हैं-
मोहन भागवत ने पूरी ज़िंदगी शादी नहीं की, इसके बजाय, वह कई दूसरे पब्लिक फिगर्स की तरह निजी जीवन जीने के बजाय पूरी तरह से देश सेवा के काम में लगे रहे। जब लोग मोहन भागवत की पत्नी या मोहन भागवत की बेटी के बारे में सर्च करते हैं, तो उन्हें एक ऐसा आदमी मिलता है जिसने निजी परिवार के बजाय संस्थागत परिवार को चुना।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अविवाहित हैं। पोस्ट में दिख रही महिला गुजरात की ब्यूटी एक्सपर्ट डिंपल आहूजा हैं जिनका मोहन भागवत से कोई लेना-देना नहीं है।
Title:गुजरात की ब्यूटीशियन को RSS प्रमुख की बेटी बताकर वायरल किया जा रहा पोस्ट फर्जी है, अविवाहित हैं मोहन भागवत…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading


