

देश के कई राज्यों में बारिश आफत बन कर टूट रही है, नदी नाले सब उफान पर हैं। कहीं बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है तो कहीं बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटना हो रही है। इसी से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जमीन का एक टुकड़ा धीरे-धीरे खिसकता हुआ दिखाई देता है। देखते ही देखते जमीन का ये हिस्सा और इस पर बसे हुए सभी घर पानी में डूबते हुए नजर आते हैं।वायरल वीडियो के साथ दावा किया गया है कि भारी बारिश के बाद जम्मू में भूस्खलन से घर बाढ़ में बह गए।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- क्या आप कभी पहाड़ को चलते देखा है आज देखलो..!यह नज़ारा जम्मू का है ।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो हमें 5 जून 2020 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिलीं, जिसे यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है। इन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो नॉर्वे का है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें blogs.agu.org का एक रिपोर्ट मिली। 4 जून 2020 को प्रकाशित खबर के अनुसार “उत्तरी नॉर्वे के अल्टा नगर पालिका में बुधवार को हुए एक भूस्खलन के बाद कई घर समुद्र में बह गए।

वहीं सीएनएन में प्रकाशित खबर के अनुसार नॉर्वेजियन जल संसाधन और ऊर्जा निदेशालय के इंजीनियर एंडर्स ब्योर्डल ने सीएनएन को बताया कि शाम को पुलिस और बचाव दल को मार्गदर्शन देने के लिए घटनास्थल पर बुलाए जाने के बाद, उन्होंने देखा कि वहाँ एक बड़ा सा जमिन का टुकड़ा बह गया था। यह धसाव 650 मीटर (2,133 फीट) चौड़ा और 150 मीटर (492 फीट) गहरा था, जिसने आठ इमारतों को नष्ट कर दिया।

अन्य एक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। एक कुत्ता जो पानी में बह गया था उसे भी रेस्क्यू कर लिया गया था। साथ ही, आसपास के घरों को खाली करा लिया गया था।

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन–
अगस्त 2025 में, रिकॉर्ड तोड़ मानसूनी बारिश ने अपना कहर बरपाया, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन हुए, जिसमें वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों सहित कम से कम 34-41 लोग मारे गए। स्कूल बंद कर दिए गए, रेल सेवाएँ स्थगित कर दी गईं, पुल ढह गए और राजमार्ग अवरुद्ध हो गए, जिससे संचार और बुनियादी ढाँचा चरमरा गया। बढ़ती नदियों के कारण हज़ारों लोग विस्थापित हो गए, जिससे इस क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाओं के प्रति बढ़ती संवेदनशीलता उजागर हुई ।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, नॉर्वे में आए लैंडस्लाइड के पुराने वीडियो को जम्मू का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

Title:नॉर्वे में आए लैंडस्लाइड के पुराने वीडियो को जम्मू का बताकर वायरल किया जा रहा है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
