क्या सुप्रीमकोर्ट ने राहुल गांधी का नामांकन पत्र अमेठी व वायनाड दोनों जगह से रद्द कर दिया है ?

False National Political

२२ अप्रैल २०१९ को फेसबुक के ‘BJP Social Media Karnataka’ नामक एक पेज पर ‘Vitthal Nayak’ नामक एक यूजर द्वारा एक पोस्ट साझा किया गया है | पोस्ट में एक विडियो दिया गया है | ११ मिनट ५२ सेकंड के इस विडियो में यह खबर दी जा रही है कि सुप्रीमकोर्ट ने अमेठी और वायनाड इन दोनों लोक सभा जगहों से राहुल गांधी का नामांकन रद्द कर दिया है | इतना ही नहीं उनपर चुनाव लड़ने के लिए आजीवन प्रतिबन्ध भी लगा दिया गया है | विडियो के वोइस ओवर में बार-बार स्टडी न्यूज़ यू-ट्यूब चैनल का नाम लिया जाता है | विडियो के ऊपर लिखा है कि स्वामी ने कर दिया राहुल गांधी का गेम, अमेठी में राहुल गांधी का नामांकन रद्द, आजीवन प्रतिबन्ध लगा, सुप्रीमकोर्ट ने दिया आदेश, नामांकन ख़ारिज हुआ |

इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि सुप्रीमकोर्ट ने अमेठी और वायनाड दोनों जगहों से राहुल गांधी का नामांकन रद्द कर दिया है और उनपर चुनाव लड़ने के लिए आजीवन प्रतिबन्ध भी लगा दिया गया है | ऐसी कोई खबर सुनने में तो नहीं आई है | तो आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |

ARCHIVE POST

संशोधन से पता चलता है कि…

हमने सबसे पहले यह ढूंढा, की क्या वाकई में सुप्रीमकोर्ट ने ऐसा कोई निर्णय दिया है? हमें पता चला कि उनके नामांकन पत्र को चुनौती सुप्रीमकोर्ट में नहीं बल्कि अलाहाबाद हाईकोर्ट में दी गई थी, जो प्रकरण बाद में कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्णय के लिए भेजा था | टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने यह खबर दी थी |

ARCHIVE TOI

इसके बाद हमें हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर मिली, जिसमे यहाँ कहा गया है कि राहुल गांधी का अमेठी से नामांकन पत्र मंजूर कर लिया गया है |

ARCHIVE HT

इसके बाद हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार सेक्शन में यह देखा कि क्या अमेठी से राहुल गांधी उम्मीदवार है? हमें जो परिणाम मिला, वह आप नीचे देख सकते है |

ARCHIVE ECI1

इस सर्च से यह पता चलता है कि चुनाव आयोग ने अमेठी से राहुल गांधी का नामांकन वैध घोषित किया है एवं उनका नाम उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल किया है |

अब हमने यह देखा की क्या केरल के वायनाड से राहुल गांधी की उम्मीदवारी कायम है? हमें जो परिणाम मिले वह आप नीचे देख सकते है |

ARCHIVE ECI2

इस सर्च से यह पता चलता है कि चुनाव आयोग ने वायनाड से राहुल गांधी का नामांकन वैध घोषित किया है एवं उनका नाम उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल किया है | आपको यह भी बता दें कि वायनाड में २३ अप्रैल को मतदान हो चूका है, जबकि अमेठी में ६ मई को मतदान होना है |

जांच का परिणाम :  इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा की, “स्वामी ने कर दिया राहुल गांधी का गेम, अमेठी में राहुल गांधी का नामांकन रद्द, आजीवन प्रतिबन्ध लगा, सुप्रीमकोर्ट ने दिया आदेश, नामांकन ख़ारिज हुआ |” सरासर गलत है | राहुल गांधी अमेठी व वायनाड दोनों जगहों से चुनाव आयोग के उम्मीदवार की लिस्ट में है |

Avatar

Title:क्या सुप्रीमकोर्ट ने राहुल गांधी का नामांकन पत्र अमेठी व वायनाड दोनों जगह से रद्द कर दिया है ?

Fact Check By: Rajesh Pillewar 

Result: False