
१९ अप्रैल २०१९ को फेसबुक पर ‘Waris Khan’ नामक एक यूजर द्वारा एक पोस्ट साझा किया गया है | पोस्ट में लिखा गया है कि,
*BJP will loose seats and can’t make government in 2019 Lok Sabha polls says CIA Survey…*
*CIA* American Spy Agency
*NDA -Worst Performance* = 145Seats.
* NDA Best Performance* =177 Seats
इसका सरल हिंदी भाषांतरण इस प्रकार है – सीआईए का सर्वे कहता है की, बीजेपी २०१९ के लोक सभा चुनाव में सीटें हारने वाली है और सरकार नहीं बना पायेगी |
पोस्ट में इसके नीचे भारत के सभी राज्यों की लिस्ट लोक सभा जगहों के साथ दी गई है एवं यह भी दिया है कि बीजेपी को कितनी सीटें मिलेगी |
प्रथम दृष्टी में ही यह पोस्ट सही नहीं लगती है | इसलिए आइये जानते है इस पोस्ट की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
इस पोस्ट में ना तो कोई फोटो दिया गया है ना कोई लिंक | तो हमने सबसे पहले पोस्ट में किये गए दावे के अनुसार गूगल में सर्च किया तो हमें इस बात को पुख्ता करने लायक कोई परिणाम नहीं मिला कि, सीआईए ने भारत में कोई चुनावी सर्वे करवाया हो |
इसके बाद हमने पोस्ट को फिर से ध्यान से पढ़ा तो हमें पोस्ट में उपयोग की गई अंग्रेजी भाषा की कई गलतियाँ नजर आई | मसलन loose शब्द | वास्तव में यहाँ lose शब्द का इस्तेमाल होना चाहिए था | loose का हिंदी में मतलब ढीला होता है और lose का गंवाना |
‘can’t make government in 2019 Lok Sabha polls’ इस वाक्य में भी गलतियाँ है | यह वाक्य BJP will not be able to form government after Lok Sabha polls in 2019’ इस तरह लिखना चाहिए था | अगर यह सीआईए का सर्वे है और यह यूजर उस सर्वे के वाक्य उधृत कर रहा है, तो वह अंग्रेजी व्याकरण के दृष्टी से एकदम सटीक होने चाहिए थे, जो कि नहीं है | यही बात इस पोस्ट के गलत होने की पुष्टि करती है |
पोस्ट के आखिर में *Prime Minister Narendra Modi is by far the most Unreliable PM in the country ever* यह वाक्य है | यह वाक्य भी अंग्रेजी व्याकरण की दृष्टी से सही नहीं है | Unreliable शब्द में U अकारण बड़ी लिपि वाला इस्तेमाल किया गया है, जो की गलत है |
इसके बाद हमने सीआईए की वेबसाइट पर जाकर उनके News and information तथा Press releases and statements सेक्शन छान मारे | लेकिन हमें किसी भी तरह के कोई सर्वे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली | भारत ही नहीं तो किसी दुसरे देश के चुनावी सर्वे के बारे में भी कोई जानकारी मौजूद नहीं है | यही नहीं, अमरिका के भी ऐसे किसी चुनावी सर्वे की जानकारी नहीं मिलती है |
हमने जब गूगल पर सर्च किया तो सीआईए और भारतीय लोक सभा के चुनाव के सन्दर्भ में एक अलग खबर मिली | sabrangindia नामक न्यूज़ पोर्टल पर यह खबर है कि, अमरीकी नेशनल इंटेलिजेंस के प्रमुख ने अमरीकी सीनेट सेलेक्ट कमिटी को विश्व की सुरक्षा सम्बन्धी एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमे कहा गया है की भारत में लोक सभा चुनाओं के दौरान दंगे भड़कने की आशंका है |
इसी खबर में यह भी कहा गया है कि सीआईए के निदेशक गिना हस्पेल ने हाल ही में भारत का दौरा किया है | लेकिन खबर में किसी सर्वे का जिक्र नहीं है | सर्वे भी चुनाव की तारीख घोषित होने के पहले की यानि ३० जनवरी २०१९ को प्रकाशित हुई है |
गौर करने लायक बात यह भी है कि, सीआईए ऐसे कोई सर्वे भी करती है, यह बात आम लोगों को पता होने का सवाल ही नहीं पैदा होता क्यूंकि सीआईए ने इससे पहले कभी किसी देश के चुनाव के बारे में सर्वे कर आंकड़े जारी करने की बात पढने या सुनने में नहीं आई है | अगर यह मान भी लिया जाए की ऐसा कोई सर्वे सीआईए ने अमरिका के लिहाज से किया भी हो तो वह अभी तक जारी नहीं हुआ है | और जारी होने से पहले वह उपरोक्त यूजर के पास आया भी हो, तो उन्होंने यह दावा भी नहीं किया है | लिहाजा यह पोस्ट बिलकुल गलत ही मालूम पड़ती है |
इससे पहले indiatoday, Quint, Scroll, boomlive ने भी ऐसे ही दूसरी पोस्ट का फैक्ट चेक किया है और कहा है कि सर्वे वाली बात कोरी अफवाह है |
ARCHIVE TODAY | ARCHIVE QUINT | ARCHIVE BOOMLIVE | ARCHIVE SCROLL
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा कि, “सीआईए का सर्वे कहता है की, बीजेपी २०१९ के लोक सभा चुनाव में सीटें हारने वाली है और सरकार नहीं बना पायेगी” सरासर गलत है | इस दावे के कोई सुबूत उपलब्ध नहीं है |

Title:क्या अमरिका की CIA ने भारत में चुनाव सर्वेक्षण किया ?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
