एक दुकानदार के रोने और ग्राहक के पैर पकड़ने का यह वायरल वीडियो, स्क्रिप्टेड है….

Misleading Social

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें एक महिला को एक अन्य महिला ग्राहक से गुहार लगाते हुए बेकाबू होकर रोते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि  दुकानदार ने घंटों तक कई उत्पाद, डिज़ाइन और रंग दिखाए, लेकिन ग्राहक बिना कुछ खरीदे ही चली गई, जिसके बाद दुकानदार भावुक हो गया। इसे एक वास्तविक घटना के रूप में शेयर किया गया है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- पूरी दुकान का सामान खुलवाने के बाद ग्राहक बोली कुछ पसंद नहीं आया तो दुकानदार हुई भावुक।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुुरुआत में हमने वायरल  वीडियो के  तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में  यह वीडियो हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। यहां इसे 9 जनवरी को पोस्ट किया गया है।   वीडियो के कैप्शन में ‘फनी’ और ‘कॉमेडी वीडियो’ जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया गया है।

https://www.instagram.com/reels/DTSMEV_D8JU

अधिक सर्च करने पर हमें @carry_wear_by_besties_ks के प्रोफाइल मिली।  हमें इस अकाउंट पर एक ही वीडियो के कई संस्करण अपलोड किए हुए मिले। इस हैंडल ने शूट का एक बिहाइंड-द-सीन क्लिप भी शेयर किया है, जिसमें दोनों महिलाएं अभिनय करती और हंसती हुई दिख रही हैं।

https://www.instagram.com/reels/DTZsDf2Dzoj

पुरी प्रोफाइल देखने पर पताचला है कि इस अकाउंट पर कॉमेडी और मनोरंजन के लिए वीडियो बनाया जाता है।

वीडियो वायरल होने  के बाद ,  वीडियो निर्माता ने स्पष्ट किया कि यह स्क्रिप्टेड है और पूरी तरह से कॉमेडी और मनोरंजन के लिए बनाया गया है। वीडियो में दिख रही महिलाओं की पहचान कन्नू दत्ता और सिमरन गंभीर के रूप में हुई है । और बताया कि उनकी दुकान प्रेमनगर, देहरादून, उत्तराखंड में स्थित है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, एक दुकानदार ग्राहक के बिना कुछ खरीदे चले जाने के बाद रोता हुआ और उसके पैर पकड़े हुए दिखाई दे रहा वायरल वीडियो, स्क्रिप्टेड है।

Avatar

Title:एक दुकानदार के रोने और ग्राहक के पैर पकड़ने का यह वायरल वीडियो, स्क्रिप्टेड है….

Fact Check By: Sarita Samal  

Result: Misleading